पुलिस नें किया अंधी हत्या का पर्दाफाश ,आपसी बुराई कें चलते की गई थी अर्जुन कोरी की हत्या !
पुलिस नें किया अंधी हत्या का पर्दाफाश ,आपसी बुराई कें चलते की गई थी अर्जुन कोरी की हत्या !
कटनी ॥ थाना रंगनाथ नगर कटनी के अपराध क्रमांक 96/2021 धारा 302,201,34 भादवि के मामले में गिरफ्तारी आरोपी डेब्यू उर्फ देव सोनखरे पिता हरिलाल सोनखरे उम्र 21 वर्ष निवासी नेन्सी स्कूल के पास वंशस्वरुप वार्ड थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी । साल उर्फ सुन्नू बक्सरिया पिता राकेश उर्फ बब्लू बक्सरिया उम्र 2। वर्ष निवासी नैन्सी स्कूल के पास वंशस्वरुप वार्ड थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी । दिनांक 17/11/2020 को सूचनाकर्ता सुनीता कोरी थाना रंगनाथनगर में अपने लड़के अर्जून कोरी का दिनांक 16/11/2020 को गुम जाने की रिपोर्ट लेख कराई जो गुम इसान क्रं .33 / 20 जाँच में लिया गया दिनाँक 05/04/21 को भूमियान टोला स्थित अशोक गोयनका की पानी भरी खदान में मानव कंकाल पत्थर के दासे में तार से बंधा हुआ मिला था , जो थाने में अपराध क्रं . 96/21 धारा 302,201 ताहि.कायम किया गया , मानव कंकाल के साथ टी शर्ट , अण्डर बेयर एवं बेल्ट फंसा मिला था , जिसके अनुसार गुमशुदा अर्जुन कोरी के परिजनों व्दारा मानव कंकाल को अर्जून कोरी का ही होना बताये थे , जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा हत्या कर शव को पत्थर के दासे में तार से बाँध कर पानी में फेंक दिया । मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय मयंक अवस्थी व्दारा अति.पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जो पुलिस टीम ब्दारा लोगो से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी एकत्र की गई तथा सायबर टीम की मदद ली गई जिसमें तथ्य आये कि मृतक अर्जुन कोरी , आँचल सोनखरे नामक लड़की से प्रेम करता था , किन्तु आँचल के भाई डब्बू उर्फ देव सोनखरे को पसंद नहीं था , जिससे अर्जून कोरी व डब्बू सोनखरे की आपसी बुराई चलती थी , जानकारी मिलने पर पुलिस व्दारा इस दिशा में कार्य किया गया जो खुलासा हुआ कि दिनांक 16/11/20 के शाम करीबन 07- 07:30 बजे आँचल के घर के पीछे तरफ अर्जून कोरी ताका झांकी कर रहा था , जिसे डब्बू उर्फ देव ने देखकर दौडाया तो अर्जून पीछे पानी की खदान में कूद गया और तैर कर खदान के किनारे आकर बैठ गया , तब डब्बू उर्फ देव बगल में रहने वाले रिश्ते के भाई राहुल बक्सरिया को साथ में लेकर खदान किनारे अर्जून के पास गया और दोनो ने मिलकर अर्जुन कोरी के महत्वपूर्ण भागो में हाथ घूसा , लात से लगातार मार कर हत्या कर दिये तथा अर्जुन के शव को पत्थर के दासे में तार बाँध कर खदान के पानी में डाल दिये थे , दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हये बिजली तार व जी.आई.तार तथा मृत्तक अर्जुन कोरी का पर्स जिसे जमीन में गाढ दिये थे , जप्त किया गया । उल्लेखनीय भूमिका अंधी हत्या का पर्दाफाश करने व आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रंगनाथनगर उनि.नितिन कमल , साईबर सेल प्रभारी उनि . नीरज दूबे , सउनि.दिनेश तिवारी , प्र.आर. 225 मनोज कोडापे , प्र.आर .353 लालजी यादव , प्र.आर .477 रामनारायण यादव , आर .494 रामपाल बागरी , आर .459 राहुल तिवारी , आर .617 अमित सिंह , आर , 639 गणेश सिंह चौहान , आर .574 नवीन शुक्ला , आर . 535 प्रशांत विश्वकर्मा , आर .25 रामेश्वर , आर .626 शुभम , आर .658 चंदन , 349 अभिषेक राय की सराहनीय भूमिका रही है । जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई ।