पन्ना जिले से लाकर शहर में बेच रहा था शराब @ पुलिस ने दबोचा रंगनाथ नगर पुलिस ने कार से जब्त की एक लाख की अवैध शराब

(शिव सिंह)
कटनी। रंगनाथ नगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शराब तस्कर को धरदबोचा। जिसके पास मौजूद कार से लगभग एक लाख रुपए की अंग्रेजी देशी शराब की बड़ी मात्रा कार से जप्त की है।
थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि अजय खटीक 41 वर्ष निवासी डेहरू लाइन लंबे समय से शराब की तस्करी कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर तड़के सुबह रंगनाथ नगर तिराहा के समीप घेराबंदी कर जांच की गई। इस दौरान एमपी 21 सीए 3397 को रोककर तलाशी ली गई जिसे अजय खटीक चला रहा था। वाहन में तलाशी के दौरान कई पेटी शराब जब्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 94 हजार रुपये आंकी गई है। साथ ही लगभग 5 लाख रुपये की कार जब्त की गई।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले को जांच में लिया है। साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शराब पन्ना से लाकर यहां पर बेच रहा था। कार्रवाई में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर नितिन कमल के साथ स्टाफ़ की भूमिका रही।