जिले में 1672 बूथों पर पिलाई गई पोलियो की दवा

जिले में 1672 बूथों पर पिलाई गई पोलियो की दवा
कटनी।। राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत रविवार को जिले के 0 से 5 वर्ष तक के कुल 1 लाख 73 हजार 469 बच्चो को पोलियो की दवा पिलाने के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 85 फीसदी से अधिक बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। रविवार को बूथ पर जाकर पोलियों की दवा पीने से वंचित बच्चों को स्वास्थ्य कर्मी अब घर-घर पहुंचकर 24 जून और 25 जून को पोलियो की दवा पिलायेंगे। कलेक्टर अवि प्रसाद ने 0 से 5 वर्ष के पालकों एवं अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को दवा पिलाने के लिए घर पहुंचने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सहयोग करे और अपने बच्चे को पोलियो की दवा अवश्य पिलवाये।
पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वाय सुब्बाराव ने जिला चिकित्सालय पोलियो बूथ मे पहुंचकर बच्चे को पिलाकर जिले मे पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया। रविवार को आयोजित अभियान के दौरान जिले के 85 फीसदी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर सुविधा की दृष्टि से दवा पिलाने कुल 1 हजार 672 बूथ बनाये गये थे। जिसमे 3 हजार 525 कर्मचारी कार्यरत रहे। 24 एवं 25 जून को उक्त कर्मचारी अब घर -घर पहुंचकर पोलियो की दवा पीने से वंचित रह गये बच्चों को पोलियों की दवा पिलाएगें। कलेक्टर श्री प्रसाद ने समस्त कटनीवासियों से अपील की है कि अपने 0 से 5 वर्ष को पोलियो की दो बूंद दवा आवश्यक रूप से पिलवायें एवं कटनी जिले के साथ सम्पूर्ण भारत को पोलियो से मुक्त रखे जाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करे।