प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने भदावर खदान स्थल का किया निरीक्षण
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने भदावर खदान स्थल का किया निरीक्षण
कटनी।। जिले के बड़वारा तहसील के भदावर स्थित खदान स्थल का क्षेत्रीय कार्यालय, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कटनी के निरीक्षण दल ने निरीक्षण किया। यहां मध्यप्रदेश खनिज एवं संसाधन विभाग द्वारा दो खदानों को स्वीकृति दी गई है। वर्तमान में यहाँ मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डोलोमाइट खदान पुराना नाम एस.एन.एस. मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स सिग्नेचर सिक्योरिटीज एलएलपी भदावर डोलोमाइट माइंस संचालित हैं। निरीक्षण में पाया गया कि खदान प्रबंधन ने खदान परिसर के तीनों ओर तथा सक्रिय खदान पिट गड्ढे के दो ओर पर्याप्त तार फेंसिंग और बंड का निर्माण किया है। रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि खदान परिसर में तार फेंसिंग होने से किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने का अंदेशा नहीं है। स्थल निरीक्षण के आधार पर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दल ने यह निष्कर्ष निकाला है कि यदि कोई अवैध उत्खनन संबंधी जानकारी है, तो उसका सत्यापन और जांच खनिज विभाग द्वारा किया जाना उचित होगा।