प्रदूषण कार्यालय द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून कोऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता संगोष्ठी का आयोजन

0

 

शहडोल। संभाग के क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय पर 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रमों के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बाईपास गुरुद्वारा बुढार रोड शहडोल में स्थित कार्यालय भवन में संगोष्ठी का आयोजन 4 जून शुक्रवार को किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यालय के द्वारा ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रतिभागियों द्वारा रंगोली व्हाट्सएप के माध्यम से कार्यालय के उपयंत्री श्रेयस पांडे जिनका मोबाइल नंबर 9406 777 480 एवं विश्वनाथ वर्मा मोबाइल नंबर 97 1384 4780 के व्हाट्सएप नंबर पर दिनांक 2 जून बुधवार को दोपहर 2:00 बजे तक भेज सकते हैं। इस प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के कोई भी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। तथा प्रतियोगिता निशुल्क है एवं प्रतिभागियों द्वारा अपनी इच्छा अनुसार पर्यावरण के किन्ही भी विषयों पर रंगोली बनाई जा सकती है ,रंगोली के चित्र मोबाइल क्रमांक 9406 777 480 एवं 97 1384 4780 व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं चयन समिति द्वारा चयनित प्रथम 3 प्रविष्टियों को इस कार्यालय द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस बात की खबर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा द्वारा बताया गया, कि पर्यावरण दिवस पर गाइडलाइन को पालन करते हुए इस वर्ष ऑनलाइन ही इस प्रतियोगिता को पूरा किया जाएगा और लोगों से अपील करते हुए क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा ने कहा है कि यह प्रतियोगिता बिल्कुल निशुल्क है। साथ ही विश्व पर्यावरण के दिवस को यादगार बनाने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से ही यह कार्यक्रम सुनिश्चित हो पा रहा है निश्चित रूप से हमें अपने पर्यावरण पर ध्यान देना चाहिए और आज अगर हमारे समाज में कोरोना नामक बीमारी या वायरस का संक्रमण बड़ा है, तो कहीं ना कहीं वृक्षों के काटे जाने और पर्यावरण के प्रति लापरवाही बरतने का यह नतीजा है। कि हमें इतने भयावह महामारी का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को ऑक्सीजन के लिए अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है। साथ ही पूरे विश्व में आज जो बड़े-बड़े तूफान आकर पूरे विश्व के लिए परेशानी का सबक बना हुआ है, अभी हाल में ही भारत देश में विनाशकारी रूप से तौकते नामक तूफान एवं यास तूफान का सामना करते हुए कई राज्यों में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। और आगे भी इस तरह से पर्यावरण के प्रति लापरवाही बरतने पर घोर खामियाजा भुगतना पड़ सकता है इसलिए हमें समय-समय पर पर्यावरण के प्रति कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए। जिससे हमारे जन मन धन की रक्षा व प्रति व्यक्ति की स्वास्थ्य की रक्षा भी हो सके इन सभी बातों को जीवंत रखने के लिए कोरोना काल में भी विश्व पर्यावरण दिवस को यादगार बनाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय शहडोल द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। साथ ही इसे वृहद रूप देने के लिए कार्यालय के द्वारा सभी अखबारों के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों में पर्यावरण के प्रति अच्छा संदेश जाए निश्चित रूप से हमारे क्षेत्र के पर्यावरण कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा ने समय-समय पर जगह-जगह पर कई कार्यक्रम आयोजित करके एवं अस्पतालों या कोल माइंस के स्थानों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। जिससे समाज में पर्यावरण के प्रति नई जागृति देखने को मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed