विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध
राकेश सिंह
अनूपपुर । कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. अनूपपुर ने बताया कि 33 केव्ही मोजरवेयर फीडर में अनूपपुर तिपान नदी पर फिल्टर प्लांट हेतु प्रस्तावित नवीन 33 केव्ही लाईन का निर्माण कार्य किया जाना है एवं एम.पी.आर.डी.सी. विभाग द्वारा चचाई से अनूपपुर रोड में 11 के.व्ही. लाईन षिफ्टिंग का कार्य किया जाना है। आवष्यक कारणों से अनूपपुर उप संभाग के अंतर्गत 33 केव्ही एवं 11 केव्ही लाइनों का रखरखाव कार्य एवं एमपीपीटीसीएल द्वारा 220/132/33 केव्ही उपकेन्द्र चचाई में सुधार कार्य किया जाना है जिसके कारण विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। आपने बताया कि 11 केव्ही मेडि़यारास फीडर से संबंधित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 12 सितम्बर को प्रात: 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक, 13 एवं 15 सितम्बर को प्रात: 7:00 बजे से 11:00 बजे तक, 33/11 केव्ही उपकेन्द्र जैतहरी, वेंकटनगर एवं चोरभठी से संबंधित समस्त उपभोक्ताओं के यहाँ 12 सितम्बर को प्रात: 8:00 बजे से 1:00 बजे तक तथा 15 सितम्बर को प्रात: 7:00 बजे से 11:00 बजे तक, 33/11 केव्ही उपकेन्द्र शांतिनगर से निकलने वाले 11 केव्ही फीडर से संबंधित समस्त उपभोक्ताओं के यहाँ 12 सितम्बर को प्रात: 8:00 बजे से 1:00 बजे तक, 11 केव्ही मॉडल फीडर एवं 11 केव्ही बम्हनी फीडर में आने वाले समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 12 सितम्बर को प्रात: 8:00 बजे से 1:00 बजे तक तथा 15 सितम्बर को प्रात: 7:00 बजे से 11:00 बजे तक, 33/11 केव्ही उपकेन्द्र अनूपपुर तथा चचाई से संबंधित समस्त उपभोक्ताओं के यहाँ 12 सितम्बर को प्रात: 8:00 बजे से 1:00 बजे तक, 33/11 केव्ही उपकेन्द्र राजेन्द्रग्राम एवं दमहेड़ी से संबंधित समस्त उपभोक्ताओं के यहाँ 12 सितम्बर को प्रात: 8:00 बजे से 1:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। आपने बताया कि आवष्यकतानुसार उक्त समयावधि बढ़ाई/घटाई जा सकती है। बिजली संबंधी षिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए 1912 डायल करें।