नगर परिषद डूमर कछार में प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी)कार्यक्रम संपन्न
राजनगर कालरी| प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) कार्यक्रम का जिला खंडवा में सम्मिलित होकर प्रदेश भर के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से पात्रता अनुसार क़िस्त का वितरण किया। इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के नगर परिषद डूमर कछार में सुनील कुमार चौरसिया के मुख्य आतिथ्य में नगर परिषद डूमर कछार कार्यालय में भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर परिषद कार्यालय में मुख्यमंत्री जी के द्वारा खंडवा में सिंगल क्लिक से पात्रता अनुसार किस्त वितरण का सीधा प्रसारण परिषद कार्यालय में किया गया। मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के उपरांत नगर परिषद कार्यालय डूमर कछार में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुनील कुमार चौरसिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अभी यह नगर परिषद अपने मूल रूप और स्वरूप में अभी पूर्ण से नहीं आ पाया है, नया नगर परिषद है इसलिए हम सभी की व्यक्तिगत और निजी जिम्मेदारी बनती है कि शासन की योजनाओं को नगर परिषद के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन हम सभी जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी,नागरिक युवा और परिषद के कर्मचारी करें तभी नगर परिषद का सर्वांगीण विकास संभव है, साथ ही श्री चौरसिया ने नगर के विकास के लिए सभी को एक साथ एकजुट होकर नगर विकास के लिए आग्रह किया।
इस कार्यक्रम में नगर परिषद डूमर कछार के गणमान्य नागरिक गीता देवी पूर्व सरपंच, विक्रमादित्य चौरसिया पूर्व उपसरपंच, शोभा तिवारी,कृष्णमूर्ति पात्रों, बैजनाथ पनिका,रजनीश शुक्ला, सहित नगर के सम्मानित नागरिक,परिषद के कर्मचारी सहित राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी उक्त कार्ययक्रम में सम्मिलित हुए। नगर परिषद में उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मोनू सिंह,रामानुज,रामप्रसाद जायसवाल,जयकांत मेहता,अखिल सिंह, विपिन दुबे ,सत्येंद्र चौहान ,हरीश सिंह,दीपक शाह,आदित्य त्रिपाठी,सोनू कुशवाहा संतोष गुप्ता, मिठाईलाल,अरविंद ठाकुर सहित अन्य पार्षद कर्मियों का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का सफल मंच संचालन आलोक मित्रा ने किया।