10th CBSE बोर्ड में 90% के साथ प्रांशा पुरी ने लहराया परचम

0

10th CBSE बोर्ड में 90% के साथ प्रांशा पुरी ने लहराया परचम

अनुपपुर। जिले के अमलाई नगर परिषद् के जाने माने व्यवसाई पुरी परिवार की सुपुत्री प्रांशा पुरी ने 10th के परीक्षा में बाजी मारते हुए 90% प्राप्त कर परिवार के साथ साथ अमलाई और अपने जिले का नाम रोशन किया है। ज्ञात हो की प्रांशा पुरी जाने माने जानवरों के डाक्टर विशाल पुरी की पुत्री, और युवा व्यवसाई सचिन पूरी की भतीजी हैं, निश्चित रूप से पुरी खानदान व्यवसाय के आलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी अव्वल रहे है, पहले भी इस खानदान से नैनी पूरी ने एमबीबीएस (डाक्टर) बन कर देहरादून में सेवा दे रही है।बहरहाल प्रांशा पुरी के रिजल्ट से पुरा परिवार अभिभूत है, और सैकडो लोगों की बधाईयां भी मिल रहि है, प्रांशा पुरी के शिक्षा दीक्षा को लेकर उनके माता-पिता और परिवार से बात करने पर बताया गया कि किस तरह बच्चों को घर में पढ़ाया जाता रहा है और स्कूल से आने के बाद किस तरह की तैयारी कर इस मुकाम तक लाया गया है प्रांशा पुरी की माताजी श्रीमति पलक पुरी जो की एक हाउसवाइफ है, उन्होने बताया कि एक बेटी के भविष्य की चिंता हर मां को होती है, और उसके भविष्य के लिऐ किस तरह की तैयारियां होनी चहिए उस पर पुरा फोकस किया गया था आपका कहना है कि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ बच्चों के खानपान पर भी बराबर ध्यान देना चहिए और योग के द्वारा भी ध्यान केंद्रित करनी चाहिए जिससे बच्चो में आत्मशक्ति का विकाश होता है और मेहनत का फल इस तरह मिलता है, वही प्रांश पुरी से बात करने पर 90% का पूरा श्रेय कार्मल कान्वेंट स्कूल के शिक्षकों के अलावा अपने दादा-दादी और पूरे परिवार का सहयोगात्मक रवैया को बताया जिससे वह इस मुकाम तक पहुंच पाई है। निश्चित रूप से इस तरह से नंबर लाने से और भी बच्चे देखकर सीखते हैं और कंपटीशन की भावना भी तैयार होती है यही कंपटीशन की भावना एक दूसरे को आगे लेकर जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed