देश के अमन चैन एवं खुशहाली के लिए दरबारे नियाजिया में मांगी दुआ
नौरोजबाद। हजरत मियां सरकार कब 14 वां सालाना उर्स मुबारक के अवसर पर आज कुल की फातिया, शमा
महफि़ल सहित अन्य धर्मिक कार्यक्रम दरबारे नियाजिया मियां सरकार के दरगाह में हुए। शमा महफिल एवं अन्य
धार्मिक कार्यक्रम आज आयोजित हुए जिले के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के समीप नियाजी नगर दरवाजे नियाजिया
में मियां सरकार का 14 सालाना उर्स मुबारक 18 जनवरी से शुरू हो गया था। उर्स मुबारक के दूसरे दिन कुल की
फातिया व अन्य धार्मिक कार्यक्रम दरबारे नियाजिया में आयोजित हुए। जिसमें आसपास सहित दूरदराज रहने वाले
जायरीन बड़ी संख्या में अपनी हाजिरी पेश करने यहां पहुंचे हुए है। देश के अमन चैन एवं खुशहाली के लिए एक साथ
हजारों हाथ दुआओं के लिए उठे।
हजरत मियां सरकार की दरगाह चल रहे सालाना उस मुबारक के अवसर पर यहां जयरीनो का मेला लगा हुआ है। देश
भर से बड़ी तादाद में मियां सरकार के मुरीद एवं उनके चाहने मानने वालों का यहाँ तांता लगा रहा।
दरबारे नियाजिया मे अकीदत मन्दो द्वारा फूल व चादर पेश किये गए। आज कुल की फातिया में अपनी हजारी पेश
करने बड़ी सख्या में भीड़ रही। रात्रि में भी शमा महफिल हुई जिसमें देश के जाने माने कब्बलो द्वारा नातिया कलाम
पेश किए गए। आज 20 जनवरी को उर्स मुबारक के अंतिम दिन सुबह 9:30 बजे से रंग रुखसती महफि़ल के बाद
हजरत मियां सरकार का सालाना उर्स मुबारक सम्पन्न होगा।