डिसाइपल्स ऑफ क्राइस्ट चर्च में गुड फ्राइडे पर हुई प्रार्थना, प्रभु यीशु के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

जीपीएम: डिसईप्लस ऑफ़ क्राइस्ट चर्च सेनेटोरियम गुरुकुल जिला जीपीएम में गुड फ्राइडे की प्रार्थना सभा का आयोजन रहा। जिसमें सभी मसीही बहनों ने 7 वानी का जो प्रभु यीशु ने क्रूस पर से दी थी उसके बारे में बताया जिसमें पहले वानि शिरीन मसीह, नीता राय, स्मिता जेम्स, शिवा मार्टिन, जरीका तोमर, ओसिन सिंह, शकुंतला मार्टिन ने बताया एवं सातों वाणी का सारांश श्री रत्नेश लाल ने दिया।
अंत में छोटे बच्चों द्वारा छोटा सा नाटक पेश किया गया और अंत मेंआशीष की प्रार्थना दी गई एवं गुड फ्राइडे के पर्व का महत्व समझे और प्रभु यीशु मसीह के पूर्व उत्थान के बारे में लोगों को पुनरुत्थान दिवस की सभी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी।