मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के प्रस्तावित कटनी प्रवास को लेकर तैयारियां तेज

0

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के प्रस्तावित कटनी प्रवास को लेकर तैयारियां तेज
कटनी।। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन और उर्वरक मंत्री श्री जेपी नड्डा के शुक्रवार 23 जनवरी को प्रस्तावित कटनी प्रवास के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल, कलेक्टर श्री आशीष तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा ने झिंझरी स्थित होमगार्ड मैदान पहुंचकर प्रस्तावित जनसभा स्थल की व्यवस्थाओं और तैयारियों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंच, पंडाल, पार्किंग, सुरक्षा, यातायात, बिजली, पेयजल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई। अधिकारियों को समयबद्ध एवं व्यवस्थित ढंग से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी, अपर कलेक्टर श्री नीलांबर मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर श्री जितेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप मिश्रा, उपायुक्त नगर निगम श्री शैलेष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी श्री मुकेश महोबे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्रीमती शारदा सिंह, तहसीलदार श्री अतुलेश सिंह, सीईओ जनपद पंचायत कटनी श्री प्रदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव झिंझरी होमगार्ड मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान जन-निजी भागीदारी (पीपीपी) आधारित चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। साथ ही जिले में संचालित अन्य कई विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया जाएगा।
कलेक्टर के निर्देशानुसार सभा स्थल परिसर में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, ताकि आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके। जिला प्रशासन ने आयोजन को भव्य, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed