प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में टी.बी मुक्त भारत बनाने में कटनी की नि-क्षय मित्र ब्राण्ड एम्बेस्डर 13 वर्षीय मीनाक्षी क्षत्रिय के योगदान का किया जिक्र,मीनाक्षी की हृदय से की प्रशंसा

0

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में टी.बी मुक्त भारत बनाने में कटनी की नि-क्षय मित्र ब्राण्ड एम्बेस्डर 13 वर्षीय मीनाक्षी क्षत्रिय के योगदान का किया जिक्र,मीनाक्षी की हृदय से की प्रशंसा


कटनी ॥ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘मन की बात’’ रेडियों कार्यक्रम के 102 वें एपिसोड में कटनी जिले की नि-क्षय मित्र और जिले की ब्राण्ड एम्बेसडर 13 वर्षीय मीनाक्षी क्षत्रिय द्वारा टी.बी मुक्त भारत बनानें के अभियान में दिये गए योगदान का प्रमुखता से जिक्र किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मीनाक्षी क्षत्रिय द्वारा बचत कर गुल्लक में जमा किये गए पैसों को टी.बी मुक्त भारत बनाने के अभियान में दान देने का उल्लेख किया और कम उम्र में बड़ी सोच रखने वाली मीनाक्षी की हृदृय से प्रशंसा कर सेवा भाव की सराहना की। ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने संकल्प लिया है कि 2025 तक टी.बी मुक्त भारत बनानें का लक्ष्य बड़ा है। एक समय था जब टी.बी का पता चलने के बाद परिवार के लोग भी दूर हो जाते थे। लेकिन ये आज का समय है। जब टी.बी के मरीज को परिवाार का सदस्य बनाकर उनकी मदद की जा रही है। प्रधानमंत्री ने 2025 तक टी.बी मुक्त भारत बनाने के अभियान से प्रभावित होकर अपने गुल्लक मे जमा पूरी राशि जिला रेडक्रॉस समिति कटनी को दान देने वाली 13 वर्षीय मीनाक्षी क्षत्रिय के सेवा भाव और टी.बी उन्मूलन हेतु दिये गए योगदान का जिक्र किया। विदित हो कि कटनी जिले में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा टी.बी मुक्त कटनी बनानें के अभियान से प्रभावित और प्रेरित होकर मीनाक्षी ने गुल्लक में जमा 4200 रूपये की राशि कलेक्टर श्री प्रसाद को प्रदान कर टी.बी उन्मूलन के लिए बड़ी पहल की थी। ताकि इस राशि से एक टी.बी रोगी को लगातार 6 माह तक पौष्टिक आहार प्रदान किया जा सके। कलेक्टर श्री प्रसाद ने मीनाक्षी के इस योगदान की सराहना करते हुए टी.बी उन्मूलन में दिये गए योगदान के लिए मीनाक्षी को नि-क्षय मित्र एवं नि-क्षय पोषण का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद ने मीनाक्षी के अनूठे जनहितैषी संकल्प से छोटी उम्र मे ही बड़ी और अनुकरणीय पहल करने पर मीनाक्षी को जिला रेडक्रॉस समिति का आजीवन सदस्य भी बनाया है। मीनाक्षी को पूरे देश में सबसे कम उम्र मे जिला रेडक्रॉस समिति का आजीवन सदस्य बनने का गौरव हासिल है।

टी.बी.मुक्त अभियान से जुड़ा समाज, रेडक्रॉस ने एकत्र किए 15 लाख
कलेक्टर श्री प्रसाद के आह्वान पर टीबी मरीजों के पौष्टिक आहार के प्रकल्प में भागीदारी निभाने हजारों हाथ उठ चुके हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद के प्रयासों की परिणति और परिश्रम का ही नतीजा है कि पिछले 6 माहों में इस अभियान से वे समाज को जोड़ने में कामयाब हुए हैं। टीबी मुक्त कटनी बनाने रिकार्ड 15 लाख रूपये का जनसहयोग इस पुण्य कार्य के लिए मिल चुका है। जिसे उन्होंने निक्षय मित्र योजना के जरिए रेसक्रॉस सोसायटी में एकत्र कर इसकी मदद से प्रतिमाह 355 टी.बी. मरीजों को पौष्टिक आहार देने का अभिनव प्रकल्प जारी रखा है।
प्रधानमंत्री पहले भी कर चुके है सराहना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिला प्रशासन कटनी के नि-क्षय मित्र अभियान के प्रयासों और टी.बी मुक्त भारत बनाने के लक्ष्य को हासिल करनें की दिशा में ट्वीट द्वारा -13 वर्षीय मीनाक्षी क्षत्रिय की पहल को किसी जरूरतमंद के जीवन को बदलनें मे मददगार बताते हुए सराहना की थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर कहा था कि -बेटी मीनाक्षी आपकी यह पवित्र भावना अमूल्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर आपनें जो सेवा और सहयोग का यह कदम उठाया है, इस पुण्य भाव का में अभिनंदन करता हूूॅ। मुख्यमंत्री ने कहा था कि – मीनाक्षी की संवेदनशीलता दूसरों के मन में भी सेवा और सहयोग के पुण्य भाव के दीप को प्रज्जवलित करेगी। वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर- 13 वर्षीय मीनाक्षी के नि-क्षय मित्र बनकर टी.बी रोगियों को पोषण आहार देने के कार्य में योगदान की सराहना की थी।
राज्यपाल भी कर चुके है सम्मानित
प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने 25 अप्रैल को भोपाल में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान 2022-23 के लिए कटनी जिले को बेस्ट परर्फामिंग पुरस्कार कलेक्टर अवि प्रसाद को प्रदान किया । जबकि मीनाक्षी क्षत्रिय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया था। समारोह में राज्यपाल ने कटनी जिले में टी.बी मुक्त कटनी के लिए कलेक्टर द्वारा किये जा रहे नवाचारों की सराहना की गई थी।
विदित हो कि प्रधानमंत्री के ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे से होता है। लेकिन इस माह 25 जून को आखिरी रविवार पड़ रहा है और इस दौरान प्रधानमंत्री अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। इस लिए इस बार ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम एक सप्ताह पहले ही प्रसारित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed