प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की विशेष स्क्रीनिंग
सूरज श्रीवास्तव
8450054400
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद भवन स्थित बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ सांसद भी उपस्थित रहे।
फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान इसके प्रमुख कलाकार और निर्माता-निर्देशक भी मौजूद थे। इस फिल्म की कहानी एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना पर आधारित है, जो दर्शकों को एक नई दृष्टि प्रदान करती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म के विषय और इसके प्रस्तुतिकरण की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की फिल्में देश की ऐतिहासिक और सामाजिक घटनाओं को समझने में मदद करती हैं। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।
इस विशेष स्क्रीनिंग में संसद के कई अन्य गणमान्य सदस्य भी शामिल हुए, जिन्होंने फिल्म के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की। फिल्म के कलाकारों ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि देश के शीर्ष नेतृत्व ने उनकी फिल्म देखी और सराहा।