निजी विद्यालय प्रबंधन ने किया राष्ट्रध्वज का अपमान

खन्नौधी/शहडोल। स्वतंत्रता दिवस के दिन निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा राष्ट्रध्वज के अपमान का मामला सामने आया, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया में स्थानीय विद्यालय प्रकाश पब्लिक इंग्लिश मीडियम के प्रांगण में फहराये गये राष्ट्रध्वज की झूलती हुई वॉयरल हुई तस्वीर पर कड़ा एतराज जताया गया है। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन से इस मामले में कार्यवाही की भी मांग की है।
खबर है कि 15 अगस्त को उक्त निजी विद्यालय के द्वारा राष्ट्रध्वज फहराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसे सूर्यास्त होने से पहले उतार कर रखना था, लेकिन इसी बीच खंभा टेढ़ा हो गया और राष्ट्रध्वज बांधे गये स्थान से खसक कर नीचे झूलता रहा। विद्यालय प्रबंधन की ओर से किसी भी व्यक्ति या कर्मचारी को राष्ट्रध्वज को व्यवस्थित करने के लिए शायद यहां तैनात नहीं किया गया था, जिस कारण समय पर ध्वज को व्यवस्थित नहीं किया गया और यह फोटो सोशल मीडिया मे वॉयरल होती रही।