शासकीय कन्या महाविद्यालय की समस्या :-90 प्रतिशत छात्राओं का खराब परीक्षा परिणाम,आवागमन हेतु नहीं है सिटी बस, कालेज पहुँच मार्ग खराब….NSUI नें किया प्रदर्शन….की नारेवाजी
शासकीय कन्या महाविद्यालय की समस्या :-90 प्रतिशत छात्राओं का खराब परीक्षा परिणाम,आवागमन हेतु नहीं है सिटी बस, कालेज पहुँच मार्ग खराब….NSUI नें किया प्रदर्शन….की नारेवाजी
कटनी।। कटनी के शासकीय कन्या महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर सोमवार को एनएसयूआई ने छात्राओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं की तमाम समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अजय खटिक के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ता सोमवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय पहुंचे और छात्राओं की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के द्वारा हाल ही में घोषित किए गए बीएससी दुतीय वर्ष के परीक्षा परिणामों में शासकीय कन्या महाविद्यालय की 90 प्रतिशत छात्राओं को फेल कर दिया गया। आवागमन हेतु सिटी बस प्रारंभ करने,व गर्ल्स कालेज पहुँच मार्ग जल्द बनवाने की माँग को लेकर एनएसयूआई ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया।
मप्र एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अजय खटिक ने बताया कि शहर से दूर गर्ल्स कालेज खोल दिया गया है, हमारी बहनों के आवागमन का कोई ध्यान नहीं रखा गया, ना ही पहुँच मार्ग बनाया गया, हाल ही में घोषित हुए परीक्षा परिणामों में 90 प्रतिशत छ्त्राएँ फेल हो गई है।एनएसयूआई नें छात्राओं की परीक्षा शुल्क वापस कर पुनःमूल्यांकन किए जाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान महाविद्यालय का परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा। स्थिति बिगड़ती देख एसडीएम प्रदीप मिश्रा मौक़े पर पहुँचे व उन्होंने कालेज रोड 3 माह के अंदर बनवाने,सिटी बस एक हफ़्ते में प्रारंभ करने व एक हफ़्ते में परीक्षा परिणामों का पुनः मूल्यांकन कराने की बात कही है।