कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण हेतु विभिन्न स्थलों पर रोजाना जारी विसंक्रमितिकरण की कार्यवाही
कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण हेतु विभिन्न स्थलों पर रोजाना जारी विसंक्रमितिकरण की कार्यवाही।
कटनी – कलेक्टर एवं प्रशासक श्री प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में कोविड-19 महामारी संक्रमण के प्रसार पर लगाम लगानें हेतु रोजाना चलाये जा रहे सैनेटाईजेशन अभियान के तहत आज भी नगर के विभिन्न स्थलों मंे सोडियम हाईपोक्लोराइड के घोल का छिडकाव किया जाकर स्थलों को विसंक्रमित करनें की कार्यवाही की गई। सैनेटाईजेशन प्रभारी अभिषेक बघेल एवं पंकज निगम नें जानकारी देते हुए बताया कि आज जारी अभियान के तहत प्रातः जगमोहनदास वार्ड स्थित राधास्वामी गली, माली गली, कम्प्यूकार्ड गली, चांडक चैराहा के विभिन्न स्थलों तथा चांडक चैक से धर्मलोक हास्पिटल तक मुख्य मार्ग के दोनो ओर के भवनों, जगमोहन दास वार्ड स्थित विनायक गली, सुखसागर गली, डाक्टर ब्रम्हा जसूजा गली, केवट बस्ती के विभिन्न भवनों, संतनगर क्षेत्र, सिविल लाईन के विभिन्न स्थलों, साधूराम स्कूल प्रांगण के विभिन्न स्थलों, गांधी द्वार से जिला चिकित्सालय तक मुख्य मार्ग के दौनो ओर, दुर्गा चैक, डन काॅलानी , कावस जी वार्ड के विभिन्न स्थलों, आर.पी.एफ थाना के पीछे, आसमानी माता मंदिर गली, जैन काॅलोनी, रामकुमार स्कूल के पास, एन.के.जे सहित नगर के अन्य स्थलों में कोरोना विनाशक रथों के माध्यम से सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिडकाव कराया गया।
नगर के सार्वजनिक स्थलों दिव्यांचल कोविड केयर, सायना कोविड केयर, बालक छात्रावास राय काॅलोनी , सेवा भारती कोविड केयर केन्द्र, जिला चिकित्सालय परिसर, किल कोरोना- अभियान के तहत स्थापित कोविड सहायता केन्द्र जोन क्रमंाक -1 आॅडिटोरियम परिसर, जोन क्रमांक-2 खिरहनी आंगनबाडी परिसर, जोन क्रमंाक -3 टी.सी.बजान स्कूल परिसर, जोन क्रमांक 4 उपकार्यालय माधवनगर सहित दुर्गा चैक चैक पोस्ट, पुराना जिला न्यायालय कचहरी परिसर वैक्सीनेषन केन्द्र, अंजूमन इस्लामिया स्कूल, साधूरराम स्कूल कोविड जांच केन्द्र जैन स्कूल, दीनदयाल अन्त्योदय रसोई केन्द्र, मुख्य रेल्वे स्टेषन, मुडवारा रेल्वे स्टेषन परिसर, बस स्टेण्ड, रैन बसेरा, सहित नगर के अन्य स्थलों मंे सोडियम हाईपोक्लोराईड के घोल का छिडकाव कराया जाकर स्थलों को विसंक्रमित करनें की कार्यवाही की गई।