गंदगी फैलानें एवं अमानक पालिथीन के उपयोग पर की गई जुर्मानें की कार्यवाही
गंदगी फैलानें एवं अमानक पालिथीन के उपयोग पर की गई जुर्मानें की कार्यवाही
कटनी! निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के निर्धारित मापदंडों को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निदे्रशन में रोजाना ही नगर की सफाई व्यवस्था के भरसक प्रयास किये जा रहे है। नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखनें हेतु सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलानें एवं अमानक पालिथीन का उपयोग करनें वाले नागरिकों एवं दुकानदारों पर जुर्मानें की कार्यवाही की जाकर अपनें मकानों/दुकानों में डस्टबिन रखनें एवं अमानक पालिथीन का उपयोग न करनें की सख्त हिदायत दी जा रही है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम नें जानकारी देते हुए बताया कि नगर की सफाई व्यवस्था एवं पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए आज दोपहर द्वितीय पाली में निगम के स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता एवं वार्ड दरोगाओं द्वारा नगरीय एवं उपनगरीय क्षे़त्र माधवनगर के विभिन्न वार्डो के सब्जी विक्रेताओं होटल, प्रोविजन संचालकों योगेश नाकरा गोलू रेस्टारेंट होटल, सत्येन्द्र आनंद सत्यम रेस्टारेंट नेहरू वार्ड विनोद साहू एवं लोहा बेन महाराणा प्रताप वार्ड, हरीश नागदेश मामा किराना स्टोर एवं स्वामी किराना एवं प्रोविजन हेमू कालाणी वार्ड, मोतीराम कबाडी व हरि होटल संतकवरराम वार्ड, दामोदर किराना स्टोर तथा गोपी पटैल टी स्टाल विश्राम बाबा पर आमानक प्लास्टिक का उपयोग करने तथा गुप्ता रेस्टारेंट नास्ता होटल जयप्रकाश वार्ड पर सूखा गीला कचरा अलग अलग न देनें तथा जय कुमार कुशवाहा, अंबिका पान सेंटर, कुशवाहा होेटल चांडक चैक, सांई समोसा सेंटर, हरिशंकर निषाद घंटाघर लालू गप्ता डाॅ जाकिर हुसैन वार्ड, महेश सब्जी की दुकान बाबा नारायण शाह वार्ड चाय दुकान, सुरैश चैरसिया, रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड, विजय साहू सब्जी दुकान, विनोद कबाडी की दुकान आचार्य कृपलानी वार्ड, संजू सब्जी वाले बाबा नारायण शाह वार्ड पर गंदगी फैलानें पर सौ-सौ रूपये के जुर्मानें की कार्यवाही की जाकर सार्वजनिक मार्गो में गंदगी न फैलानें एवं अमानक प्लास्टिक का उपयोग न करनें की सख्त हिदायत दी गई।