जागरूकता गतिविधयों के साथ कोराना जागरूकता रथों के माध्यम से की जा रही संक्रमण के प्रति आवश्यक सावधानियों की उद्धोषणा।
जागरूकता गतिविधयों के साथ कोराना जागरूकता रथों के माध्यम से की जा रही संक्रमण के प्रति आवश्यक सावधानियों की उद्धोषणा।
कटनी- कोराना संक्रमण के प्रति जागरूकता तथा संक्रमण से प्रसार पर नियंत्रण हेतु आवश्यक सावधानियों को अपनानें हेतु निगम प्रशासन द्वारा नियुक्त एजेसी ओम सांई विजन द्वारा उपायुक्त अशफाक परवेज के मार्गदर्शन मे रोजाना नगर के रेल्वे स्टेशनों में जागरूता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त अशफाक परवेज ने जानकारी देते हुए बताया कि सहयोगी संस्था के टीम के सदस्यों द्वारा रोजाना मेन स्टेशन, मुडवारा स्टेशन, साउथ स्टेशन में रोको टोको अभियान का आयोजन किया जाकर ट्रेनों से उतरनें वाले यात्रियों को संक्रमण से बचाव हेतु चेहरे पर मास्क लगानें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करनें तथा सेनेटाईजर का उपयोग करनें हेतु प्रेरित किया जा रहा है। आम नागरिकों में संक्रमण के प्रति जागरूकता का भाव लानें एवं आवश्यक सावधानियों को अपनाकर स्वयं एवं परिवार को सुरक्षित रखने हेतु नगर के विभिन्न रहवासी मुख्य मार्गो एवं अन्य गलियों में पांच कोरोना जागरूकता रथों के माध्यम से चेहरे पर मास्क लगानें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करनें, साबुन से बार बार हाथों को धुलने अथवा सेनेटाईजर का उपयोग करने तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वेक्सीनेशन कराये जानें की उद्घोषणा की जाकर लाकडाउन के नियमों का पालन कराया जा रहा है।