संबल योजना के तहत बाणगंगा मेले में आयोजित हुआ कार्यक्रम

0

शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हितग्राहियों को संबल योजना के अन्तर्गत अनुग्रह सहायता राशि के वितरण का कार्यक्रम ‘आपका संबल आपकी सरकार’ का कार्यक्रम मंगलवार की दोपहर 3 बजे से नगर पालिका के बाणगंगा मेला मैदान में सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री के द्वारा अनुग्रह सहायता राशि का वितरण कार्यक्रम सिंगल क्लिक के माध्यम से डीबीटी द्वारा किया गया। जिसमें नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 11 हितग्राहियों में 24 लाख रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खाते में मुख्यमंत्री द्वारा डिजिटल ट्रान्सफर किया गया। मुख्यमंत्री ने 10.285 हितग्राहियों को 224 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि अंतरित की गई।
इस सीधा प्रसारण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा संवाद करते हुए एवं संबल योजना की जानकारी बताते हुए कहा है कि बच्चे के जन्म के पूर्व से मृत्यु के बाद तक संबल योजना गरीबों का संबल है। योजना में बच्चे के जन्म से पहले 4 हजार रूपएए जन्म के बाद 16 हजार रूपए, फिर पढ़ाई, राशन, मकान, इलाज और मृत्यु के बाद अनुग्रह सहायता दी जाती है। श्री चौहान ने मंगलवार मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में संबल योजना के 10 हजार 285 हितग्राहियों को 224 करोड़ 08 लाख रूपए की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातों में अंतरित की।
कार्यक्रम में विधायक जय सिंह मरावी, कलेक्टर सतेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, उपाध्यक्ष कुलदीप निगम, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मीरा कोल, जनपद उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी, जनपद सीईओ ममता तिवारी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, सहायक श्रम आयुक्त नीलम, श्रम निरीक्षक उर्मिला सिंह, मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत निराला, पार्षद जवाहर कोल, विंधेश्वरी सिंह परस्ते, सुफियान खान, संतोष लोहानी, शक्ति लक्षकार, अमित सोनी, लल्ला कोल, ओम प्रकाश चौधरी, पूर्व पार्षद राकेश सोनी, दिलीप अग्रवाल, राजू यादव, पिंकू शुक्ला, गोमती प्रसाद सहित नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed