विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत पतौर में हुआ कार्यक्रम

0

                                                                     लोगो के जीवन में खुशहाली लाना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य : अनुजा

उमरिया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओ की जानकारी जनता तक पहुचाना है। इस यात्रा का मुख्य उददेश्य लोगो के जीवन मे खुशहाली लाना है। जो पात्र व्यक्ति किसी कारण वश योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये है, वे योजना का लाभ पाने के लिए काउंटर पर जाएं और संबंधित योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन प्रस्तुत करें। उक्त आशय के उदगार जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने ग्राम पंचायत पतौर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषि के क्षेत्र में किसानों को आधुनिक यंत्र उपलब्ध कराये जा रहे है, ताकि खेती किसानी लाभ का धंधा बन सके। महिलाओ को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए उज्जवला योजना के माध्यम से गैस चूल्हा उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने आव्हान किया कि वे भी आगे आये और शासन की हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ उठाये। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं सरस्वती जी तैल चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य रोशनी सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्पल यात्रा के तहत आयोजित शिविर के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से संबंधित योजनाओं के स्टाल लगाए गए है, उसका सभी जन लाभ उठायें। केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने अंतिम छोर पर खड़े लोगो की चिंता की और विभिन्न योजनाओ का संचालन किया है । एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 26 जनवरी तक किया जाएगा। इस दौरान नगर से ग्राम स्तर तक शिविर आयोजित किए जा रहे है, एवं हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित किया जा रहा है । सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाओं का संचालन किया है, आगें बढ़कर उसका लाभ उठाएं, और तरक्की के पथ पर निरंतर अग्रसर रहे । कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, मध्यप्रदेश जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, उज्जवला योजना, जन जातीय कार्य विभाग, आयुष विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु पालन विभाग, उद्योग विभाग एवं स्टेट बैंक द्वारा बीमा योजना से सम्बंधित स्टाल लगाए गए एवं योजनाओ की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कृषि विभाग व्दारा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed