केन्द्र सरकार की योजनाओं का किया गया प्रचार-प्रसार

विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ भव्य आयोजन
शहडोल। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा निरन्तर निकाली जा रही है। यात्रा के अन्तर्गत लगाये जा रहे शिविरों में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ग्रामीणजन योजनाओं के प्रति जागरूक होकर लाभांवित भी हो रहे। इसी कडी़ में सोमवार को जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत बांसा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण किया गया। साथ ही केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार भी किया गया।