प्रस्तावित हरिहर तीर्थ विजयराघवगढ़ पहुंचे विश्व स्तर के आध्यात्मिक मानवतावादी धर्मगुरु पद्म विभूषण शांति के राजदूत आध्यात्मिक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी ,विधायक संजय पाठक ने किया आत्मीय स्वागत लिया आशीर्वाद

0

प्रस्तावित हरिहर तीर्थ विजयराघवगढ़ पहुंचे विश्व स्तर के आध्यात्मिक मानवतावादी धर्मगुरु पद्म विभूषण शांति के राजदूत आध्यात्मिक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी ,विधायक संजय पाठक ने किया आत्मीय स्वागत लिया आशीर्वाद


कटनी ॥ विजयराघवगढ़ के समीप बंजारी स्थित रामराजा पहाड़ प्रस्तावित हरिहर तीर्थ पहुंचे श्री श्री रविशंकर बंजारी स्थित रामराजा पहाड़ पहुंचने पर विधायक संजय पाठक ने उनका आत्मीय स्वागत किया तथा आशीर्वाद लिया। उन्होंने इस तीर्थ क्षेत्र के बारे में श्री श्री को पूरी जानकारी दी। पहाड़ पर सुंदर स्थल तथा महानदी और कटनी नदी के संगम को देख श्री श्री काफी प्रशन्न हुए उन्होंने इस स्थल का धार्मिक महत्व बताया। इस दौरान ने कहा कि जहां पर दो नदियों का संगम होता है उस स्थान पर धर्म ज्ञान कर्म आदि की हमारे सनातन में परम्परा रही है। निश्चित ही यह हरिहर तीर्थ भी प्रयागराज जैसा पवित्र स्थल बनेगा। उन्होंने कहा कि परशुराम जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापना से लेकर द्वादस ज्योतिर्लिंग सहित जिन जिन धार्मिक स्थल की कल्पना का संकल्प संजय पाठक ने लिया वह अनुकरणीय है इससे उन लाखों लोगों को दर्शन प्राप्त होंगे जो विभिन्न कारणों से इन तीर्थ स्थल पर जा नही पाते। श्री रविशंकर ने कहा कि यह अत्यंत सराहनीय कार्य है। श्री रवि शंकर सामान्यतः श्री श्री रविशंकर के रूप में जाने जाते हैं, विश्व स्तर पर एक आध्यात्मिक मानवतावादी धर्मगुरु हैं। उनके लाखों भक्त उन्हें आदर से प्राय: “श्री श्री” के नाम से पुकारते हैं। वे आर्ट ऑफ लिविंग फाउण्डेशन के संस्थापक हैं। इस दौरान उन्होने कहा की 70 प्रतिशत अंग्रेजी भाषा में संस्कृत भरा हुआ है किसी को पता नहीं। अंको की देन भारत से मिली है वो भी नहीं पता है क्यों हम अपनी ही विरासत को भूल गए हैं। अपने मूल को हम भूल बैठे हैं॥

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed