लाइनमैन का शव रख किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने दिया आश्वासन

0

                 खम्भे में मेंटेनेंस कार्य कर रहा लाइन मैन हुआ था हादसे का शिकार, परिजनों ने लगाए गम्भीर आरोप

मानपुर। करंट लगने से मौत होने के बाद लाइनमैन अनल कुमार दिपांकर के शव को इंदवार थाने में रख परिजन और
भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन ने सैकड़ों की तादात में जमकर विरोध प्रदर्शन किया है और मांग की है कि
इस पूरे मामले में दोषी ऑपरेटर के विरुद्ध जांच उपरांत विधिसंगत कार्यवाही की जाए। विदित हो कि इस मामले में
पूर्व में ही इंदवार पुलिस ने 178/23 धारा 338 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया था, परन्तु इस प्रकरण में धरना
प्रदर्शन के बाद धारा 304 एवम एससीएसटी एक्ट को बढ़ाने की बात सामने आ रही है, साथ ही पुलिस ने यह भी
आश्वासन दिया है कि तीन दिवस में आरोपी गिरफ्त में नहीं आता है तो कुर्की के आदेश भी दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि करींब एक माह पहले 21 मई को मृतक लाइन मैन अनल कुमार जब ग्राम भरेवा में खम्भे में चढक़र
बाधित विद्युत प्रवाह के मेंटेनेंस कार्य कर रहा था,तभी लाइन चालू कर दी गई थी, जिससे लाइन मैन गम्भीर रूप से
घायल हो गया था, बाद में उन्हें आनन-फानन में कटनी स्थित एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था, जहां प्राथमिक
इलाज शुरू हो गया, परन्तु पीडि़त को अपेक्षाकृत लाभ न मिलने की स्थिति में चिकित्सकों के परामर्श के बाद एयर
एंबुलेंस की मदद से सफदरजंग अस्पताल दिल्ली ले जाया गया, परन्तु चिकित्सको के काफी प्रयास के बाद भी
जि़ंदगी और मौत से जूझ रहे अनल 12 मई को जि़ंदगी की बाज़ी हार गया और उनकी मौत हो गई। बाद में शोकग्रस्त
परिजनों ने दिल्ली से शव लाकर इंदवार थाने के समक्ष रविवार को विरोध प्रदर्शन किया है और कार्यवाही की बात कही
है। इस पूरे मामले में परिजनों का आरोप है कि सब स्टेशन भरेवा में पदस्थ ऑपरेटर अभिषेक मिश्र की लापरवाही से
लाइन मैन अनल कुमार की जान गई है। पूर्व में भी मोबाइल आदि के माध्यम से क़ई बार ऑपरेटर ने धमकी दिया है,
जिसकी ऑडियो भी वायरल हुई है। प्रदर्शन के दौरान एसडीओपी नागेंद्र प्रताप सिंह ने परिजनों को विधिसंगत
कार्यवाही का आश्वासन दिया है और मामले से जुड़े आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात भी कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed