जल संरक्षण के लिये जनजागरूकता रैली का अयोजन
जल संरक्षण के लिये जनजागरूकता रैली का अयोजन
कटनी ! भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय एवं राज्य मुख्यालय भोपाल निर्देशानुसार माननीय कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला मुख्य आयुक्त बी0बी0दुवे के मार्गदर्शन भारत स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल के जन्म दिवस 22 फरबरी को विचार दिवस जल संरक्षण एवं जनजागरूकता पखवाडा के रूप में मनाया जा रहा। पखवाडा अन्तर्गत जिला स्तर पर विभन्नि स्थानो पर जल संरक्षण एवं जन जागरूकता जैसे कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में गुरुवार को जन जागरूकता रैली का अयोजन किया गया। कटनी नगर में मिशन चौक में से रैली निकाली गई, मुख्य अतिथि के रूप में विनोद दुवे थाना प्रभारी यातायात एवं बार्डस्ले अंग्रेजी उ0मा0वि0 प्राचार्य अतुल अव्रहम के द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली मिशन चौक कटनी से प्रारंभ होकर थाना तिराहा शुभाष चौक, स्टेट बैंक चौराहा होते हुये जल संरक्षण का सन्देश देते हुये एवं जनजागरूकता संवंधी स्लोगन हाथो में लेकर थाना तिराहा से बार्डस्ले अंग्रेजी उ0मा0वि0 कटनी में संगोष्ठी के रूप में परिवर्तित हुई। जहां जिला संगठक ललित मिश्रा द्वारा स्काउट गाइड रोवर रेंजर को विचार दिवस जल संरक्षण एवं जनजागरूकता पखवाडा के आयोजन के संवंध में जानकारी प्रदान की। रैली में विशेष रूप से डी0ओ0सी0 गा0 एन0 बेनर्जी, डी0टी0सी0गा0 सायरा वानो, प्रशिक्षण सलाहकार गणेश प्रसाद चैरिहा, स्काउट प्रभारी अकेला शर्मा, कुणाल गौतम शुभम विश्वकर्मा, सजल तिवारी सहित बडी स्ख्या में स्काउट गाइड रोवर रेंजर यूनिट लीडर उपस्थित रहें। साथ ही ग्राम पंचायत हरैया में स्काउट गाइड द्वारा जल संरक्षण एवं जनजागरूकता पखवाडा के अन्तर्गत जल संरक्षण एवं जन जागरूता रैली का अयोजन किया गया। रैली को ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो ग्राम हरैया के प्रमुख मार्गो से होकर शा0मा0वि0 हर्रेया विजयराघवगढ़ में संगोष्ठी के रूप में परिवर्तित हुई, जहॉ सहा0 जिला सचिव रघुनाथ पटेल जी द्वारा स्काउट गाइड छात्र छात्राओं कों जल संरक्षण के महत्व कें बारे में बताया गया। इस अवसर पर दुर्गा कोरी, चन्द्रकला सिह, रज्जू राम पटेल उपस्थित रहे।