पुलिस द्वारा आयोजित किया गया ‘जन शिकायत निवारण शिविर’

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सुनी पीडि़तो की व्यथा
शहडोल। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य द्वारा 17 जनवरी को थाना ब्यौहारी में जनसुनवाई शिविर का
आयोजन किया गया। जिसमें थाना ब्यौहारी, देवलोंद एवं पपौंध क्षेत्र के आवेदकों की समस्याओं पर सुनवाई कर
तत्काल निराकरण किया गया। शिकायत निवारण शिविर में विशेष रूप से सी.एम.हेल्पलाईन शिकायतों पर
आवेदकों को सुनकर तत्काल उनका निराकरण कराया गया। शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने
थाना ब्यौहारी, देवलोंद और पपौंध क्षेत्र के शिकायतकर्ताओं की विभिन्न शिकायतें जिनमें सी.एम. हेल्प लाईन, घरेलू,
जमीन संबंधी विवाद, पैसे के लेन-देन, सायबर क्राइम संबंधी अन्य शिकायतों को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को
दिशा-निर्देश देकर शिकायतों निराकरण कराया। इसी प्रकार शहडोल मुख्यालय अनुभाग में थाना कोतवाली में उप
पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र द्विवदी एवं धनपुरी अनुभाग में एसडीओपी अभिनव मिश्रा नें भी शिकायतकर्ताओं को
सुनकर उनकी समस्या का निदान किया। थाना ब्यौहारी में आयोजित शिविर में थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक मो.
समीर, थाना प्रभारी देवलोंद कलीराम परते समेत अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।