जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत तक हो रही जनसुनवाई, कलेक्टर सुन रहे शिकायतें और समस्याएं,जनसुनवाई जारी
जिला मुख्यालय से ग्राम पंचायत तक हो रही जनसुनवाई,
कलेक्टर सुन रहे शिकायतें और समस्याएं,जनसुनवाई जारी
कटनी।। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में यहां पहुंचे लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुन रहे और अधिकारियों को उचित निराकरण के दे रहे निर्देश। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते और डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी भी मौजूद है। इसके अलावा जनसुनवाई कक्ष में सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित हैं। अनुविभाग, तहसील और विकासखंड स्तरीय अधिकारी गूगल लिंक के माध्यम से पूरी जनसुनवाई के दौरान वर्चुअली जुड़े हुए हैं। इसके अलावा कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन जारी है। जहां संबंधित पटवारी, पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक सहित अन्य मैदानी अमला मौजूद हैं। इसके पहले ग्राम कोटवार द्वारा ढोंढी पीट कर मुनादी के द्वारा पंचायतों में जनसुनवाई कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी नागरिकों को दी गई।