कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
शहडोल। कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गईं। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पों ने जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याए एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। आयोजित जनसुनवाई में विकेश पटेल पिता कामता प्रसाद पटेल निवासी ग्राम सनौसी तहसील जयसिंहनगर ने आवेदन देकर बताया कि उन्होंने धान उपार्जन केन्द्र खड्डा में 99 बोरी धान वजन करावा कर खाते में दर्ज कर दिया था, जिसका पैसा अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। उनका कहना था कि उनको धान के पैसे का भुगतान जल्द से जल्द करा दिया जाए। जिस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार संतराम यादव पिता स्व. द्वारका प्रसाद यादव निवासी वार्ड नं. 12 कोयलारी कल्याणपुर, तहसील सोहागपुर ने आवेदन दे कर बताया कि उन्होनें किसान सम्मान निधि हेतु आवेदन पटवारी को दिया था, उन्होनें बताया कि किसान सम्मान निधि का पैसा अभी तक एक भी किस्त प्राप्त नहीं हुई है। उनका कहना था कि उनके आवेदन की जांच कराकर आवेदन की कार्यवाही पूर्ण की जाए, जिससे उन्हें किसान सम्मान निधि की किश्त का भुगतान हो सके। जिस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत खैरहा तहसील बुढ़ार निवासी श्रीमती द्रौपती विश्वकर्मा पति रमेश विश्वकर्मा ने आवेदन दे कर बताया कि वे विवाहोपरांत ग्राम बरतरा में पति रमेश विश्वकर्मा के साथ निवासरत हैं, उन्होने बताया कि उन्हें जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु परिवारिक सेजरा की अवश्यकता है, किन्तु ग्राम पंचायत खैरहा के सरपंच एवं सचिव द्वारा सेजरा प्रदान नहीं किया जा रहा है। उनका कहना था कि उन्हें जातिप्रमाण पत्र हेतु सरपंच एवं सचिव से सेजरा प्राप्त करा दिया जाए। जिस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की गई व निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।