जनसंपर्क विभाग में अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल, जिलेभर में कार्य प्रभावित
जनसंपर्क विभाग में अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल, जिलेभर में कार्य प्रभावित
कटनी।। राज्य शासन द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गणेश कुमार जायसवाल की पदस्थापना जनसंपर्क संचालनालय, भोपाल में किए जाने का विरोध प्रदेशभर में तेज हो गया है। इसी निर्णय के विरोध में प्रदेश के सभी 55 जिलों में जनसंपर्क विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर चले गए हैं।
कटनी जिले में भी जिला जनसंपर्क कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल में शामिल हैं, जिसके चलते समाचार, प्रेस विज्ञप्तियाँ और विभिन्न कार्यक्रमों की कवरेज संबंधी मेल जारी नहीं किया गया। जिला जनसंपर्क अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि संचालनालय में अपर संचालक का पद जनसंपर्क विभाग के कैडर का होता है। ऐसे में बाहरी कैडर के अधिकारी की पदस्थापना विभागीय अधिकारियों के हितों के विपरीत है, जिससे व्यापक असंतोष उत्पन्न हुआ है। इसी विरोध के चलते प्रदेश भर के जनसंपर्क अधिकारी एवं कर्मचारी नियमित कार्यों से विरत रहते हुए हड़ताल पर डटे हुए हैं, जिससे विभागीय कार्य व्यवस्था प्रभावित हो रही है।