भाजपा की “सेवा ही संगठन” कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल जयसिंहनगर में किया गया जनसंपर्क

0

जयसिंहनगर- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर उनके कार्यकाल की वर्षगांठ को सेवा ही संगठन कार्यक्रम के रुप में मनाते हुए, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशन व भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में भाजपा मंडल जयसिंहनगर अंतर्गत मंडल अध्यक्ष रामनारायण पांडेय की अगुवाई में सभी ग्राम केंद्रों में सेवा संगठन कार्यक्रम के तहत जन संपर्क करते हुए अनाज, मास्क, सैनिटाइजर व फल का वितरण किया। जिन लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर भय का प्रसार कर दिया गया है, उन्हें समझाइश दी गई की वैक्सीनेशन के लिए आप आगे आए, क्योंकि टीकाकरण के द्वारा आप कोरोना महामारी से सुरक्षित रहेंगे। इससे आपको कोरोना का खतरा नहीं होगा। सेवा ही संगठन के उद्देश्य को लेकर जयसिंहनगर के वार्डों में व ग्राम केंद्र चितरांव, ग्राम केंद्र ढोलर, ग्राम केंद्र देवरा, ग्राम केंद्र दरौड़ी व ग्राम केंद्र कुबरा में एवं अन्य सभी ग्राम केंद्रों में ग्राम केंद्रों के प्रभारियों द्वारा जन संपर्क करते हुए वैक्सीनेशन जागरूकता लाने के लिए उन्हें बताया गया कि भ्रामक अफवाहों में ना आएं। कोरोना महामारी के चलते कई जिंदगियां नष्ट हो गई हैं अतः अपनी सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन अवश्य कराएं इसी के साथ जयसिंह नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरण किया गया एवं उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनारायण पांडेय, वरिष्ठ भाजपा नेता यमुना प्रसाद मिश्रा, जिला मंत्री लक्ष्मी गुप्ता, मंडल प्रभारी राजेश गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक केसरवानी, मंडल उपाध्यक्ष निर्मल द्विवेदी, दिवाकर पयासी, रावेंद्र शर्मा, मंडल महामंत्री हिमांशु गुप्ता, मंडल मंत्री जयश्री कचेर, वार्ड नंबर 9 की पार्षद श्रीमती मीना पांडेय, विजय दुबे, दुर्गेश कुमार पांडेय व ग्राम चितरांव से वरिष्ठ नागरिक रमानिवास तिवारी, रघुनाथ प्रसाद तिवारी, सरपंच ईश्वरदीन कोल, बूथ अध्यक्ष नंदलाल यादव व पार्टी कार्यकर्ताओं के आवाहन पर संबंधित ग्राम केंद्रों के सभी क्षेत्रीय जनों ने उपस्थित रहकर मंडल के सेवा संगठन कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देकर वैक्सीनेशन जागरूकता के प्रति सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed