शुष्क दिवसों में मदिरा का क्रय ,विक्रय प्रतिबंधित

शुष्क दिवसों में मदिरा का क्रय ,विक्रय प्रतिबंधित
कटनी ॥ विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान कटनी जिले में 17 नवम्बर एवं मतगणना दिनांक 3 दिसम्बर 2023 को संपन्न कराई जायेगी। जिले में लोकशांति एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवि प्रसाद ने जिले के विधानसभा आम निर्वाचन मतदान एवं मतगणना के अवसर पर मतदान समाप्त होने के नियत समय से 48 घण्टे पूर्व की अवधि से शुष्क दिवस घोषित किया है। अर्थात् बुधवार 15 नवम्बर की सायं 6 बजे से शुक्रवार 17 नवम्बर मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना दिवस 3 दिसम्बर 2023 को कटनी जिले की परिसीमा स्थित एवं संचालित कम्पोजिट मदिरा दुकानें एवं एफ.एल. -3, क्लब बारों एफ.एल. -4, रेस्तरा बार एफ.एल. -2, वाईन फ्रेन्चाईजी शॉप एवं अन्य अनुज्ञप्त मदिरा केर्न्द्र को बन्द रखने के लिए शुष्क दिवस ड्राई-डे घोषित किया है। इन शुष्क दिवसों में कटनी जिले की सीमा में मदिरा का क्रय और विक्रय पूर्ण रूप से निषेधित रहेगा।