सिरोंजा में क्वार्टर फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

शहडोल। कमिश्नर राजीव शर्मा की पहल पर संभाग में फुटबॉल क्रांति चलाई गई है। स्व.संतोष जायसवाल स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट सिरौजा, बिरसा मुंडा खेल मैदान में 23 जनवरी को फस्र्ट क्वार्टर फाइनल का मैच हुआ। फुटबॉल प्रतियोगिता में पहला मैच डूंगरिया टोला अमलाई और राजेंद्रनगर कालोनी के बीच खेला गया, प्लांटी शूटआउट में 3 गोल मारकर राजेंद्र कॉलोनी टीम विजय हुई, दूसरा मैच मेडियारास और धनपुरी बीच खेला गया, जिसमें दोनों ही टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर रही, पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से मेडियारास की टीम विजयी हुई। इस अवसर पर दीपक शर्मा, सीताशरण जयसवाल, विकास जायसवाल, नानदाऊ कोल, रवि जायसवाल, राजीव जायसवाल, रामराज कोल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
*************