राजा सरयू प्रसाद सिंह जी की स्मृति में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन, 21 फरवरी से 23 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों में ख्यातिलब्ध कालाकार देंगे प्रस्तुति –

0

राजा सरयू प्रसाद सिंह जी की स्मृति में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन, 21 फरवरी से 23 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों में ख्यातिलब्ध कालाकार देंगे प्रस्तुति

कटनी )- मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग अंतर्गत स्वराज संस्थान संचालनालय, भोपाल द्वारा जिला प्रशासन कटनी के सहयोग से राजा सरयूप्रसाद सिंह जी की स्मृति में 21 से 23 फरवरी, 2021 की तिथियों में किला प्रांगण मे तीन दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन किया जा रहा है! विजयराघवगढ़ में आयोजित इन तीन दिवसीय कार्यक्रमों में पहले दिन 21 फरवरी को सहज सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइज़ेशन, जबलपुर की संस्था द्वारा आज़ादी के तराने एवं 22 फरवरी को नीलम तिवारी एवं दल, छतरपुर द्वारा बुन्देली लोकगायन की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन के अंतिम दिन 23 फरवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कवि सम्मेलन में सर्वश्री अशोक सुन्दरानी मुम्बई, कुंवर जावेद कोटा, राम भदाभद इटावा, अमित शुक्ला रीवा एवं सुश्री अर्चना अर्चन जबलपुर इत्यादि कवि एवं कवियित्री शिरकत करेंगे। इसी अवसर पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 125वें जन्मवर्ष के उपलक्ष्य में उन पर केन्द्रित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है। इस गरिमापूर्ण आयोजन में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed