राजनगर टीम ने क्रिकेट प्रतियोगिता कप को किया अपने नाम

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। मां महामाया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव मुख्य अतिथि द्वारा अंबिकापुर नगर के हृदयस्थल कलाकेंद्र मैदान में रविवार को मां महामाया कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-3 का शुभारंभ पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव द्वारा फीता काटकर किया गया। वही 27 फरवरी को हुए फाईनल मुकाबला मुम्बई चैंपियन एवं राजनगर पीएससी मध्य प्रदेश के मध्य खेला गया जहाँ पर ट्रांस जीतकर राजनगर पीएससी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओभर के मैच में आलआउट होकर 106 रन बना कर 107 रन का बडा लक्ष्य मुम्बई चेम्पियन के सामने रख दिया था वही मुम्बई चेम्पियन टीम के खिलाडियों द्वारा 107 के लक्ष्य का पीछा करने में 12 ओभर की समाप्ति पर मात्र 74 रन ही बना सकी राजनगर पीएससी टीम ने 33 रन से जीत हासिल कर महामाया कप अपने नाम कर समूचे राजनगर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है, प्रतियोगिता में विजेता टीम को 3 लाख रुपए नकद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 1 लाख 25 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
धीरज सिंह रहे मैन ऑफ द मैच
फाइनल मुकाबले में राजनगर पीएससी टीम के धीरज सिंह जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बेटिंग में 30 रन बोलीग में 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।
मैन ऑफ द सीरीज से रजत को किया गया पुरस्कृत
राजनगर पीएससी टीम के होनहार बेस्टमैन रजत जिन्होंने समस्त मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर मां महामाया क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वारा सीरीज के रूप में रखी गई बाइक को अपने नाम किया।
पडाके फोड़ मीठा किये वितरण
राजनगर पीएससी टीम के इस ऐतिहासिक जीत के लिए राजनगर में तमाम समाजसेवियों ने पटाखे फोड़े एवं मिठाइयां बांटी एवं राजनगर पीएससी टीम के सभी खिलाडियों को राजनगर पीएससी टीम के कोच नीरज सिंह (गोलू ) कप्तान अरविंद मकबूल, लकी, जीशान, धीरज सिंह, महेश, लबीस, दिलीप बिजुआ,जायद, कृष्णा, रजत, पवन, आशु, चिंटू को प्रोत्साहित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।