रॉयल राजपूत संगठन के प्रांतीय सचिव बने राकेश सिंह रक्कू, जिले वासियों ने दी बधाई
अनूपपुर। जिले के रॉयल राजपूत संगठन के प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बना चुके राकेश सिंह उर्फ रक्कू को रायल राजपूत संगठन के प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह बघेल एवं राष्ट्रीय महासचिव सत्येंद्र सिंह परिहार की तरफ से क्षेत्रीय सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।जिससे क्षत्रिय समाज में संगठन का विकास होगा। राकेश सिंह जिस तरह समाज के लिए खड़े होते हैं निश्चित रूप से एक अलग पहचान समाज को मिलने वाली है क्योंकि समय-समय पर सामाजिक कार्य के साथ ही आर्थिक रूप से पीड़ित रहने वाले समाज के लोगों के लिए खड़े होकर लोगों की मदद करते देखे जा सकते हैं समाज में गहरी पैठ बनाने के साथ विकास के कार्यों में बात रखते हैं ज्ञात हो कि अभी नवगठित नगर परिषद बरगवां अमलाई में समाज के हित में मुख्य मार्ग पर बनाए जाने वाले भवन को लेकर भी राकेश सिंह के द्वारा खुली चुनौती देते हुए जनहित में बात रखी गई थी जिसकी क्षेत्र के लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की इस तरह से समाज की रक्षा करने वाले लोगों को बड़े पदों काबिज करने से समाज नई दिशा की ओर जाता है , आने वाले पीढ़ी के लोगों को एक सिख भी मिलती है कि समाज के प्रति अपनी दृढ़ निश्चय को लेकर चलने से ही हमारा कल तैयार होता है ।राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के द्वारा घोषणा पत्र जारी करके सभी पदाधिकारी एवं सदस्यो को सूचित किया है की राकेश सिंह गौतम को रॉयल राजपूत संगठन मध्य प्रदेश का प्रांतीय सचिव (विंध्य प्रदेश)के पद पर मनोनीत किया है। ये हर्ष का विषय है कि सामाजिक दायित्व के प्रति सक्रियता एवं रुझान को दृष्टिगत रखते हुए इस पद की जिम्मेदारी सौपी गयी है। समाज और संगठन की आन बान शान एवं शौर्य को अपने पूर्ण सामर्थ से आगे बढ़ाते हुए संगठन की गरिमा एवं मर्यादा के साथ समाज को एक नई दिशा देने में सक्रिय योगदान प्रस्तुत करने का वादा राकेश द्वारा किया गया है।

विंध्य क्षेत्र के लिए रहेगा सतत प्रयास
रॉयल राजपूत संगठन के द्वारा राकेश सिंह को प्रदेश स्तर के पद पर नवाजा गया है जिस पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी वही राकेश सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कई वर्षों से लगातार संगठन के विकास पर कार्य कर रहे थे और आज रॉयल राजपूत संगठन की एक विशाल जनसेना तैयार हो चुकी है वही आने वाले दिनों में उनके द्वारा सैकड़ो गांव का भ्रमण करते हुए अपने समाज के लोगों का उत्थान किस तरह होगा इस पर भी कार्य करेंगे और समाज को मजबूती की दिशा में ले जाएंगे वहीं समाज हमेशा पीड़ित वर्ग के लिए खड़ा मिलता है जब कहीं अन्याय होता है तो हमारा संगठन वहां जाकर मदद भी करता है और यह कार्य आगे भी करते रहेंगे।
क्षेत्रीय लोगों ने दी बधाई शुभकामनाएं
जिसमें से पूर्व जनपद सदस्य पार्षद पवन (चीनी ),पूर्व उप सरपंच संतोष कुमार टंडन,जीतू सिंह,अजय सिंह,सुरेंद्र सोनी,हरीश तिवारी,राजेश मिश्रा,संजीव,अशोक यादव, संजय ओटवानी, सचिन पुरी, संदीप पुरी, बबलू द्विवेदी, अजय दहिया, संजय शुक्ला, मोंटी अरविंद साहनी, रवि दुबे, अखिलेश सिंह, सौरभ सिंह, जयंत सिंह, अभिषेक सिंह, देवी सिंह, संतोष सिंह, विनय सिंह, एडवोकेट,प्रभाकर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, ऋषि सिंह, अनु सिंह, मन्नू सिंह, कमल प्रताप सिंह, अजय सिंह, शिवेंद्र सिंह, राजा सिंह, दीपक सिंह, सांसद प्रतिनिधि कैलाश लालवानी, मुन्नी बैगा, हंसराज तंवर,मीना तनवर, अरविंद बियानी, सीताराम पटेल, संतोष सोनी, संजय दाहिया,सिद्धार्थ,अमित,हर्षल,हिमांशु,प्रेम,प्रमोद,संजय ,रजनीश,विभव,जसदेव,ब्रिजेश,मनोहर सहित समाज जिले वासियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है l