92 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के बीपीएल सूची से काटे नाम, एसडीएम कटनी श्री रमन ने जारी किये आदेश
92 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के बीपीएल सूची से काटे नाम, एसडीएम कटनी श्री रमन ने जारी किये आदेश
कटनी – नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत 92 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के बीपीएल सूची से नाम काटने के आदेश जारी किये गये हैं। एसडीएम कटनी बलबीर रमन ने परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कटनी शहरी क्षेत्र में कर्यरत बीपीएल कार्डधारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के नाम सूची से हटाने संबंधी आदेश जारी किये हैं। संचालनालय नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार गरीबी रेखा के नीचे परिवारों के नाम जोड़ना (नगरीय क्षेत्र) के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि परिवार की प्रतिव्यक्ति आय 522.64 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिये। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा भी गरीबी रेखा में नाम जोड़ने के संबंध में निर्देश दिये गये हैं। परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कटनी शहरी अन्तर्गत इन कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का मासिक मानदेय कमशः 10 हजार एवं 5 हजार है। प्रदेश शासन एवं भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की बीपीएल पात्रता श्रेणी अन्तर्गत मासिक आय 522.64 रुपये से अधिक होना परिलक्षित है। जिस पर संबंधितों का नाम बीपीएल सर्वे सूची से पृथक किये जाने के आदेश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी द्वारा जारी किये गये हैं। साथ ही आदेश में आयुक्त नगर निगम कटनी तथा जिला आपूर्ति अधिकारी कटनी को आवश्यक कार्यवाही के लिये भी निर्देशित किया गया है।