शहडोल के नये कप्तान होंगे रामजी
(Anil Tiwari+91 70003 62359)
शहडोल। प्रदेश के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल हुआ है, शासन ने 10 आईपीएस पुलिस अफसरो का तबादला कर दिया है। आदेश के अनुसार 3 जिलो के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक का तबादला सेनानी 23 वीं वाहिनी बिसबल भोपाल में किया गया है। सेनानी 8 वीं वाहिनी बिसबल छिन्दवाड़ा में पदस्थ रहे रामजी श्रीवास्तव को शहडोल पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गई है।