श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के महाभियान के तहत रामसेवकों ने रीठी में निकाली विशाल वाहन रैली
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के महाभियान के तहत रामसेवकों ने रीठी में निकाली विशाल वाहन रैली
रीठी/कटनी।। आगे-आगे चलता डीजे, सभी के हाथों में भगवा झंडे, सैकड़ों की तादाद में दो पहिया वाहन साथ ही जय श्री राम के लगते नारे। ये सब नजारे थे शनिवार को रीठी में रामसेवकों द्वारा निकाली गई विशाल वाहन रैली के। बताया गया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के संपर्क अभियान के तहत रीठी खण्ड में शनिवार को विशाल वाहन रैली निकाली गई। वाहन जुलूस रीठी नगर के राम जानकी मंदिर प्रांगण से शुरू हुआ जो नगर के साथ-साथ आसपास के गांवों का भ्रमण करने के बाद पुन: राम जानकी मंदिर प्रांगण रीठी पहुंचा। वाहन जुलूस के आगे-आगे डीजे चल रहा था उसके पीछे सैकड़ो की तादाद में रामसेवक अपने-अपने हाथों में भगवा कलर के झंडे लेकर जय श्री राम के जोरदार नारे लगा रहे थे। रामसेवकों द्वारा सभी से जन जागरण के निमित्त भव्य राम मंदिर के निर्माण हेतु सहयोग एवं समर्पण का आव्हान किया। इस दौरान विनीत गुप्ता, नीरज लोधी, भूपत लोधी, सौरभ जैन, विकास राय, ब्रजेश रजक, कन्हैया, कल्लू पटेल, सोहन सिंह, सुनील बर्मन, नवीन रजक, प्रदीप सिकदार, संस्कार माझी, नितेश जैन, रतिलाल, नीरज सहित बड़ी संख्या मे श्री राम भक्त उपस्थित थे।