रिश्वत लेकर भी रेंजर ने जारी नहीं की टीपी,आदेश के बावजूद लकड़ी की ट्रांसपोर्टिंग नहीं हो पा रही


पेड़ कटाई की अनुमति ली थी
अब्दुल ने वन परिक्षेत्र बिजुरी में आम के पेड़ की कटाई की कलेक्टर अनूपपुर व तहसील कार्यालय कोतमा से अनुमति ली थी। ग्राम कोठी में आम के 4 वृक्ष जो पूरी तरह से सूख गए थे इन्हे ट्रक से इंदौर ले जाना चाहता था। समस्त लकड़ी की कटाई वन परिक्षेत्र कार्यालय बिजुरी अधिकारी सुश्री जीतू सिंह की जानकारी में थी और उन्हीे के माध्यम से लकड़ी की इंदौर वाहन ट्रांस्पोटिंग की अनुमति वनमण्डलाधिकारी अनूपपुर द्वारा उसे दी गई थी।
अनुमति के बाद भी ली रिश्वत
वन परिक्षेत्राधिकारी बिजुरी को जिला वन मण्डाधिकारी अनूपपुर द्वारा उक्त आम के वृक्षों की काटी गई लकडिय़ों एवं ल_ो में हैमर मार्क लगाकर वैध रूप से परिवहन की अनुमति के लिए टीपी जारी करने का आदेश जिला मण्डलाधिकारी अनूपपुर द्वारा आदेश जारी किया गया था। किन्तु परिक्षेत्राधिकारी बिजुरी सुश्री जीतू सिंह की लापरवाही एवं उदासीनता की वजह से वन परिक्षेत्र कार्यालय बिजुरी के रीडर संजू द्वारा अब्दुल से वन परिक्षेत्राधिकारी के नाम पर लकड़ी परिवहन अनुज्ञप्ति जारी करने के लिए अवैध राशि बतौर रिश्वत 3 हजार रूपये सुश्री जीतू सिंह के नाम पर एवं 1 हजार रूपये लिपिक संजू ने अपने लिए मांग की गई और कहा गया कि तुम्हारी टीपी बना देंगे।
टीपी जारी नहीं की गई
अब्दुल से राशि लेने के बाद भी जब टीपी जारी नहीं की गई तो उसने शपथ करके शिकायत करने का निर्णय लिया। शपथकर्ता के सहयोगी जाहिद अली पिता अहमद अली निवासी वार्ड नंबर 14 लहसुई गांव कोतमा द्वारा अवैध राशि ली गई। उक्त अवैध राशि राकेश गौतम पिता सतीश गौतम निवासी ग्राम पैरीचुआ के समक्ष 21 दिसम्बर 2023 को 10.41 सुबह नगद ली गई एवं टीपी जारी नही की गई। जीतू सिंह वन परिक्षेत्राधिकारी बिजुरी द्वारा उल्टा यह धमकी दी जाती है कि हम तुम्हारी लकड़ी नहीं उठने देंगे एवं शपथकर्ता को लगातार परेशान व प्रताडि़त कर उसके साथ अभद्र एवं अनुचित व्यवहार करती है।
कठोर कार्रवाई की मांग
शपथकर्ता ने शपथ में उल्लेख किया कि लकड़ी पूरी तरह से खराब हो रही है एवं चोरी भी हो रही है। जिससे आर्थिक रूप से शपथकर्ता को क्षति पहुंच रही है, उक्त लकड़ी के परिवहन एवं अनुज्ञप्ति मिलने में अत्यधिक विलंब होने के कारण अपूर्तनीय क्षति होगी एवं शपथकर्ता को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। शपथ पत्र में शपथकर्ता ने वन मण्डाधिकारी अनूपपुर से प्रार्थना करते हुए कहा कि उक्त आम की लकडिय़ों को विधिवत टीपी जारी करने के लिए वन परिक्षेत्राधिकारी कोतमा को आदेश जारी करने को कहा जाये एवं वन परिक्षेत्राधिकारी बिजुरी व लिपिक संजू के विरूद्ध आम की लकड़ी के परिवहन जारी करने के लिए एव हैमार लगाने के लिए ली गई 3 हजार रूपये की रिश्वत, यह भ्रष्ट आचरण एवं कदाचरण अपने लोक पद का दुरूपयोग कर अपने लोक पदीय कर्तव्यों एवं अधिकारों के विपरीत कदाचरण किया है। उनकी सेवाएं जनहित व लोकहित में नहीं है। शपथकर्ता द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से सुश्री जीतू सिंह एवं संजू पयासी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के साथ ही तत्काल लकडी परिवहन के लिए टीपी एपं मार्क लगाने की मांग की है।