बीस दिन बीत जाने के बाद भी नही हुई गालीबाज अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही

0
(जय प्रकाश शर्मा)
मानपुर। विधानसभा मुख्यालय के निर्माणाधीन बायपास सड़क में ठेकेदार द्वारा खुलेआम की जा रही अनियमितता के साथ सड़क किनारे रहवासियों के साथ भेदभाव करने पर शिकायत करना मानपुर के वरिष्ठ पत्रकार को भारी पड़ गया। आलम ये रहा कि पत्रकार के शिकायत करने पर पी डब्लू डी के जिला अधिकारी ने मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए जमकर बदसलूकी की बता दें कि पीडब्लूडी के जिला अधिकारी कहे जाने वाले कार्यपालन यंत्री को फोन के माध्यम से शिकायत की जा रही थी जिसके बाद पहले तो शिकायत को गौर से सुना गया फिर अचानक मां बहन की अश्लील गालियों की बौछार कर दी। जिसकी शिकायत तत्काल पत्रकार द्वारा मानपुर थाना समेत जिला के कलेक्टर के समक्ष बकायदे आडियो क्लिप के साथ शिकायत पत्र पेश किया गया लेकिन आज बीस दिन बीत जाने के बाद भी किसी भीं प्रकार की कार्यवाही नही की गई। लिहाजा जन चर्चा यह भी हैं कि जिला प्रशासन उक्त गाली बाज अधिकारी के समर्थन में हैं और उनके प्रति कार्यवाही करने के बजाय उल्टा संरक्षण दिया जा रहा है।
              संबंधित मामले में मिली जानकारी अनुसार इन दिनो मानपुर बायपास का निर्माण कार्य बड़े ही जोर शोर से चल रहा है जहां ठेकेदार द्वारा खुलेआम मनमानी पर उतारू होकर स्टीमेट को दरकिनार करते हुए गुणवत्ता विहीन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इतना ही नही सड़क का चौड़ीकरण भी किया जा रहा है जिनमे ठेकेदार व भाड़े पर पाले गए दलालों द्वारा पुरानी रंजिश रखते हुए एक तरफा चौड़ीकरण का विस्तार किया जा रहा था जबकि सड़क को दोनो तरफ चौड़ी करना था लेकिन ठेकेदार व उनके दलाल द्वारा भेदभाव के कारण एक तरफ ही सड़क की चौड़ाई बढ़ा कर एक तरफ का नुकसान तो दूसरी तरफ वालों को फायदा पहुंचाया जा रहा था जिसकी शिकायत भागीरथी भट्ट द्वारा पहले ही स्थानीय जिम्मेदारों से लेकर जिले के कलेक्टर तक को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई थी। इतना ही नही एक प्रति संबंधित PWD के जिला अधिकारी को भी आवेदन भेजकर न्याय की गुहार लगाते हुए बिना भेद भाव के सड़क निर्माण कराने का निवेदन भी किया गया था लेकिन ठेकेदार व उनके दलालो द्वारा किसी की भी नही सुनी और मनमानी पर उतारू हो कर दिनांक 20 मई की रात्रि करीब 8 बजे के आस पास अचानक से पुनः काम चालू कर दिये।जिस पर शिकायत कर्ता   भागीरथी भट्ट द्वारा कार्यपालन यंत्री पीडब्लूडी को फोन के माध्यम से भेद भाव किए जाने की जानकारी दिए। इतने में कार्यपालन यंत्री भड़क उठे और पत्रकार  को भद्दी भद्दी मां बहन की गाली देने लगे। मां बहन की अश्लील गालिया सुनते ही पत्रकार  का बीपी बढ़ गया जिस कारण संबंधित गाली बाज अधिकारी की आवाज रिकार्ड करने के लिए अपने बेटे को फोन दे दिया। जिसके बाद भी उक्त गालीबाज अधिकारी अपने हरकतों से बाज नहीं आया और लगातार एक के बाद एक गाली देता रहा जिसकी आवाज रिकार्ड भी हो चुकी थी।
       अब उसी रिकार्डिंग को सबूत के तौर पर जिम्मेदारों को लिखित शिकायत सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की गई। इतना ही नही जिसने भी उक्त आवाज को सुना सभी ने कहा कि एक जिम्मेदार अधिकारी को उसके द्वारा किए गए ऐसी हरकत की सजा मिलनी चाहिए लेकिन आज बीस दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही की बजाए मामला ठंडे बस्ते में है। जनता जानना चाहती है कि अगर कोई आम व्यक्ति किसी जिले के जिम्मेदार अधिकारी के साथ ऐसी हरकत करता तो क्या शासन प्रशासन शांत बैठता? शायद बिल्कुल नही! अभी तक उस आम व्यक्ति के ऊपर पूरा जिला प्रशासन हावी हो उठता और उसे बर्बाद करने के लिए सारी ताकत झोंक देता लेकिन एक जिला अधिकारी द्वारा किए गए ऐसी शर्मनाक हरकत के बाद भी आखिर क्यों जिला प्रशासन मौन है उक्त बात इन दिनो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।लोकप्रिय कलेक्टर  से जनापेक्षा है की संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए गालीबाज अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाए ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed