समाज को आगे बढ़ाने पहुंचा राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन

श्री सीताराम पटेल
लॉची विधायक ने सर्किट हाउस में की पत्रकार वार्ता
अनूपपुर। समाज की विभिन्न समस्याओं के निराकरण एवं पिछडे समाज को आगे बढ़ाने के लिये राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के पदाधिकारी बुधवार को अनूपपुर पहुंचे। जहां पदाधिकारियों द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन कर जानकारी देते हुये बताया कि आज कल के राठौर राजपूत व राठौड़ लिखने लगे हैं, जबकि यह समाज के लिये सही नहीं है न ही इनके पास कोई जाति प्रमाण पत्र है और न ही किसी प्रकार अस्तित्व है। अगर ये लोग राजपूत हैं तो ओबीसी से जनरल कैटेगिरी में प्रवेश कर लेना चाहिये।
जाति से शर्म कैसा: विधायक
बालाघाट जिले के लॉची विधानसभा के सपा विधायक किशोर सविते ने कहा कि अपने जाति से शर्म नहीं करना चाहिये। हम जो हैं अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिये व पिछड़ो की मदद करने के लिये आगे आयें हैं। जब तक समाज का युवा वर्ग जागरूक नहीं होगा तब तक समाज का विकास संभव नहीं है। इसलिये जो जाति है उस मूल जाति का उपयोग कर आगे बढऩे का कार्य करना चाहिये। इस दौरान राष्ट्रीय तेली साहू संगठन मंत्री जेपी साहू निवासी शहडोल, तेली सामाज के प्रदेश अध्यक्ष रविकान्त साहू ने बताया गया कि हमारे द्वारा समाज के लिए 10 दिसम्बर से विशाल रैली चलाया जायेगा, समाज के सभी पदाधिकारी के साथ 230 विधानसभा में ये रैली किया जायेगा, साथ में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।