कच्ची शराब जब्त

(अजय जैसवाल) -9340172915
सिंहपुर। थाना क्षेत्रांतर्गत रविवार को अवैध शराब बिक्री करने की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिंहपुर में दबिश देकर शिव कुमार की पत्नी निवासी एताझर के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं पुरूषोतम गोंड़ पिता बेसाहू लाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम एताझर के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब मौके पर ज़ब्त की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।