प्रशस्ति और पुरस्कारों का प्राप्त होना त्याग, तप और परिश्रम का परिणाम: डॉ. तिवारी

अजय नामदेव
अनूपपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना, जिला अनूपपुर के जिला संगठक डॉ. परमानन्द तिवारी को रासेयो का राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त होने पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. तिवारी ने कहा कि जब किसी को इस प्रकार के पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है तो यह उसके द्वारा किये गए कार्यों की सामाजिक स्वीकारोक्ति को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पुरस्कार लोगों को प्रेरित करते हैं कि किस प्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़कर स्वयं को लोगों के मध्य स्थापित किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ विक्रम सिंह बघेल ने डॉ तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि यह क्षण युवाओं को प्रेरित करने वाला है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक विनोद कुमार कोल, प्रीति वैश्य, पूनम धांडे, शाहबाज़ खान, डॉ. अमित भूषण, कमलेश चावले, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, डॉ. तरन्नुम सरवत, संतोष सिंह एवं अन्य कर्मचारीगणों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक नीतीश सिंह, जिलामंत्री जयगणेश दीक्षित, सुरेंद्र पाण्डेय, कल्याण सिंह, करन सिंह, आशीष नामदेव, रोहित पासी, मानस गौतम,हेमंत राठौर उपस्थित रहे।