हाल ए अनूपपुर खबरें नर्मदा सभा घर से

गिरीश राठौड़
*कलेक्टर ने ग्राम झिलमिला में निर्माणाधीन झिलमिला कैनाल का किया निरीक्षण*
अनूपपुर / कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत बीजापुरी नं-1 के ग्राम झिलमिला में जल संसाधन विभाग द्वारा 4 किलोमीटर का निर्माणाधीन झिलमिला कैनाल का निरीक्षण किया।
लगभग 500 किसानों को कैनाल का मिलेगा लाभ*
कलेक्टर को अधिकारियों ने बताया कि कैनाल के आसपास लगभग 500 किसानों को कैनाल का लाभ मिलेगा। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा के पूर्व गुणवत्तायुक्त कैनाल निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए जिससे अधिक से अधिक किसानों को कैनाल का लाभ प्राप्त हो सके। इस दौरान कलेक्टर ने कैनाल में मत्स्य पालन के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिस पर अधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि स्व सहायता समूह के माध्यम से मत्स्य उत्पादन किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।
कलेक्टर ने आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास बेनिवारी का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने भ्रमण के दौरान आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास बेनिवारी का निरीक्षण करते हुए छात्रावास के निर्माणाधीन लाइब्रेरी एवं अतिरिक्त कक्ष का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने छात्रावास में पेयजल, विद्युत इत्यादि की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने ग्राम सुरसापारा में रपटा और स्टाप डैम का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत सुरसापारा में नरेगा के अंतर्गत निर्माणाधीन रप्टा और स्टांप डैम कार्य का निरीक्षण किया और वर्षा के पूर्व रफटा और स्टांप डैम कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को देते हुए उन्होंने कहा कि डैम निर्माण होने से मछली पालन सहित अन्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किसानों को बेहतर लाभ भी मुहैया कराएं।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, अनविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी विकास विभाग, सहायक संचालक मत्स्य सहित अन्य विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।