रीठी पुलिस ने गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
रीठी पुलिस ने गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
कटनी।। थाना प्रभारी रीठी के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ गांजा के व्यापार में लगे आरोपी विनीत राय पिता राजेश कुमार राय उम्र 32 साल निवासी ग्राम पटौहा थाना रीठी के पास से 1 किलो 632 ग्राम कीमत 16320 रूपये का गांजा जब्त किया गया हैं। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान कैना टिहकारी तिराहा मुहास के पास पुलिस ने विनीत राय पिता राजेश कुमार राय उम 32 साल निवासी ग्राम पटौहा थाना रीठी के पास से थैले में हरे रंग की प्लास्टिक की पन्नी में 01 किलो 632 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 16320 रूपये का जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करतें हुए माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी विनीत राय के विरुध्द पूर्व में भी थाना रीठी एंव थाना बाकल में गांजे के अपराध पंजीबध्द है।