नशे के खिलाफ रीठी पुलिस द्वारा की कार्यवाही मादक पदार्थ गांजा जप्त
नशे के खिलाफ रीठी पुलिस द्वारा की कार्यवाही मादक पदार्थ गांजा जप्त
कटनी।। अवैध गतिविधियो एवं अवैध मादक पदार्थ पर पूर्णत अंकुश लगाने हेतु लगातार समुचित कार्यवाही करने का निर्देश पर पुलिस कों मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रामप्रसाद पिता हरछट भुमिया निवासी कठारे का जो काले रंग की शर्ट एवं स्लेटी फुलपेंट पहने है रीठी बायपास डांग चौराहा के पास खडा होकर गांजा बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा के निर्देशन पर उनि विनोद पटेल व थाना रीठी पुलिस स्टाफ द्वारा आरोपी को पकड़कर विधिवत पूछताछ तलाशी ली गई उसके कब्जे से 1 किलो 250 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 14000 रुपये का पाया गया। आरोपी के विरुध्द थाना रीठी मे अपराध क्र 254/24 धारा 8/20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। कार्यवाही में राजेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी रीठी, उनि. विनोद पटेल, सउनि. चूरामणी पाण्डेय, भोले शंकर, भोला गुप्ता आर विजय वर्मा. अमन सिह की भूमिका सराहनीय रही।