मध्य प्रदेश विद्युत कर्मचारी जनता यूनियन का क्षेत्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ

0

शहडोल । मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कर्मचारी जनता यूनियन द्वारा 16 फरवरी 2025 दिन रविवार को नरसिंहपुर जिले के सूरजकुंड मां नर्मदा के तट पर वरमान में आयोजित हुए क्षेत्रीय सम्मेलन में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव माननीय मोहन शर्मा जी ने बिजली कर्मचारियों पर भविष्य में आने वाले संकट से चेताया महासचिव श्री शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर लाखों कर्मचारियों का भविष्य चौपट होने वाला है इसके कारण मीटर रीडिंग लेने वाले एवं बिल बनाने वाले सभी कर्मचारी बाहर हो जाएंगे । दूसरे बिजली उद्योग के निजीकरण को लेकर सारे देश में बिजली कामगार , उपभोक्ताओं पर भारी विपत्ति आने वाली है बिजली के रेट में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी । महासचिव श्री शर्मा ने आगामी 23 फरवरी 2025 को पूरे देश के सभी कर्मचारी / इंजीनियर की बैठक नागपुर में बुलाई है जिसमें बड़े पैमाने पर मांगों को लेकर निर्णय लेने वाले हैं । इसमें बिजली उपभोक्ताओं और किसानों का भी यूनियन को समर्थन प्राप्त है । सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री राम कुमार पटेल ,संयोजक श्री एम एल चौकसे ,प्रवक्ता मोहन अग्रवाल ,पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कर्मचारी जनता यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री के डी द्विवेदी एवं म प्र जेनरेटिंग कंपनी कर्मचारी जनता यूनियन के महासचिव श्री के एल चंदेल जी ने भी सभा को संबोधित किया । सभा में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कर्मचारी जनता यूनियन के प्रांतीय सचिव श्री एस के तिवारी एवं शहडोल जिला शाखा अध्यक्ष श्री उमेश कुमार कचेर तथा रामायण शर्मा के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए सैकड़ो की तादाद में कर्मचारी साथी एवं पेंशनर्स उपस्थित रहे । मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कर्मचारी जनता यूनियन के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री ओ पी सोनी ने सभी के प्रति आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed