क्षेत्रीय विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं तथा नवनियुक्त मंडल पदाधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

0

पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का लोगों से किया अव्हान

(अमित दुबे) – 7000656045

शहडोल। मुख्यालय स्थित ब्योहारी नगर में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त मंडल पदाधिकारियों की औपचारिक बैठक विधायक आवास में आहूत की गई। जिसमे पार्टी के बूथस्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर सरकार की हितग्राही मूलक योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा कर पार्टी नेतृत्व  को अवगत कराये, क्षेत्र में जनसंपर्क दौरे की रुपरेखा तैयार करें।
स्थानीय भाजपा मंडलपदाधिकारियों की आहुत बैठक में विधायक शरदकोल के मार्गदर्शन में भाजपा मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी के बूथस्तर पर होने वाले दौरे-प्रवास के लिए कार्ययोजना सुनिश्चित कर मंडल पदाधिकारियों से सेक्टर की रचना कर उसमें सेक्टरप्रभारियों की नियुक्त की जाऐ। जो भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पंचायतों में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को पार्टी सिद्धांतों से रुबरु करा अधिकाधिक लोगों को पार्टी में जोडऩे का प्रयास करें।  भाजपा को बूथ स्तर पर नई समिति का गठन कर कार्यकत्र्ताओं को साथ लेकर चलने के लिए कार्ययोजना तैयार करेंगे। केंद्र व राज्य सरकारों की हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार कर पार्टी नेतृत्व को इस विषय से अवगत कराये।  पार्टी के अभियान में संगठन पदाधिकारियों के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता रामसुमिरन चतुर्वेदी, जयप्रकाश गुप्ता, रमेश गुप्ता तीरथ गुुुप्ता, रामेश्वरगुप्ता चौधरी, स्वामीदीनगुप्ता, संजयगुप्ता, अनिल पयासी, आशीष गुप्ता, नीरज गुप्ता, विनय गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, रमजान कादरी, ज्ञानी गुप्ता, दीपनारायण पांडेय, मोनू शुक्ला अजीत गुप्ता आदि सभी पार्टी कार्यकर्ता बारी-बारी से क्षेत्र के दौरे में साथ चल अभियान को मूर्तरूप दे पार्टी को मजबूत करने में अपना सहयोग सुनिश्चित करें। यह बात क्षेत्रिय विधायक शरदकोल ने बैठक के दौरान कहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed