संतोष लोहानी के निवास में हुआ क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल का स्वागत
शहडोल।भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल अपने शहडोल संभाग प्रवास के दौरान भाजपा जिला महामंत्री संतोष लोहानी के घर पहुंचे परिवारजनों से भेंट की जहां उनका आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संभाग प्रभारी चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी, शहडोल जिले के संगठन प्रभारी कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा पीतांबर टोपनानी भी संतोष लोहानी के निवास पर पहुंचे जहां परिवार जनों ने उनका आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अनुपम अनुराग अवस्थी, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व सदस्य योगेंद्र प्रकाश चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष शीतल पोद्दार, जिला महामंत्री मनोज सिंह आर्मो, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री रविंद्र वर्मा, पूर्व नगर महामंत्री अभिषेक चौकसे बूथ अध्यक्ष कृष्णा शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।