कोविड-19 वैक्सिनेशन के पूर्व तैयारियों के संबंध में क्षेत्रीय कार्यशाला सम्पन्न

0

(अजय जैसवाल) -9340172915

शहडोल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आईपीपी-6 सभागार में कोविड-19 के पूर्व तैयारियों के संबंध में क्षेत्रीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में संभाग के तीनो जिलों उमरिया, अनूपपुर एवं शहडोल के ब्लॉक प्रोग्राम मैंनेजर, डाटा मंैनेजर एवं एपीडेमोलॉजिस्ट उपस्थित थे।
कार्यशाला में यूएनडीपी के डिवीजनल प्रोग्राम मैनेजर आनंद चौबे ने बताया कि कोविड-19 वैक्सिनेशन के संबंध में आवश्यक तैयारियां पूर्व में कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि सभी जिले माइक्रोप्लान तैयार कर लें कि कितने सत्र आयोजित होंगे। कितना मेनपॉवर लगेगा। उन्होंने कहा कि कोविड़-19 संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक प्रोटाकॉल का पालन टीकाकरण सत्र में अनिवार्य रूप से किया जाएं। कोविड-19 वैक्सिनेशन सर्तकता एवं सांवधानी से किया जाएं एवं किनको-किनको वैक्सिन लगना है, उनको सूचीबद्ध कर लिया जाएं। वैक्सिनेशन के बाद पोर्टल में कैसे पंजीयन किया जाएं, इसकी जानकारी डिवीजनल प्रोग्राम मैनेजर ने दी। इस अवसर पर डीपीएम मनोज द्विवेदी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे सहित तीनो जिलो के प्रतिभागी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed