शहरी कामगार पोर्टल पर पथ विक्रेताओं का पंजीयन पुनः प्रारंभ।
शहरी कामगार पोर्टल पर पथ विक्रेताओं का पंजीयन पुनः प्रारंभ।
कटनी – नगर निगम कटनी सीमान्तर्गत व्यवसाय करने वाले पथ विक्रेताओं केे रोजगार एवं आजीविका संबंधी समस्याओं को दूर करनें के लिए तथा पथविक्रेताओं को स्थाई आजीविका के साधन उपलब्ध करानें हेतु भारत सरकार की योजना पी.एम. स्वनिधि योजना से लाभान्वित करनें के लिए पात्र पथ विक्रेताओं को पथ विक्रेता के रूप में पंजीकृत करनें हेतु शासन निर्देशानुसार शहरी कामगार पोर्टल पुनः आरंभ कर दिया गया है। ऐसे स्ट्रीट वेंडर या पथ विक्रेता जो पुराने सर्वे में छूट गये है या जिन्होने पथ विक्रेता के रूप में अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है, ऐसे व्यवसायी जो सडक किनारे या फेरी लगाकर व्यवसाय करते है, वे नगर निगम के किसी भी जोन कार्यालय, नगर निगम कार्यालय और एम.पी.आनलाईन के माध्यम से शहरी कामगार पोर्टल पर अपना पंजीयन करवा सकते है।पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार लिंक मोबाईल नंबर, आधार कार्ड, समग्र आई.डी, बैंक खाता है। शहरी पथ विक्रेता के रूप में पोर्टल पर किये गए पंजीकरण आवेदन की जांच के पश्चात नगर निगम द्वारा हितग्राहियों के पंजीकरण को सत्यापित कर पंजीकृत पथ विक्रेताओं को पथ विक्रेता का परिचय पत्र एवं प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।ऐसे सभी सत्यापित पंजीकृत पथ विक्रेताओं को पी.एम. स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्रदान की जानें वाली 10000 रूपये की राशि प्राप्त करनें के लिए पी.एम. स्वनिधि योजना के पोर्टल पर पुनः आवेदन करने होगें। इस पी.एम. स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्रदत्त राशि को समय पर वापसी करनें पर भारत सरकार द्वारा 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान सहायता तथा मध्यप्रदेश शासन द्वारा अतिरिक्त 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान सहायता प्रदान की जायेगी। इस प्रकार समय पर ऋण चुकता करनें पर ऋण राशि पर कोई ब्याज नहीं लगेगा। निगमायुक्त ने इस योजना के सबंध में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि शासन द्वारा पी.एम. स्वनिधि योजना का लाभ व्यापक रूप से प्रदान करनें के के उद्वेश्य से प्रारंभिक लक्ष्य 5547 को बढाकर 8088 कर दिया है। नगरनिगम द्वारा 5860 ऋण आवेदन बेंकों को प्रेषित किये है जिसमें 4302 ऋण आवेदन स्वीकृत तथा 4006 ऋण आवेदन वितरित किये जा चुके है। नवीन लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पथ विक्रेताओं के सर्वे से छूटे सभी पात्र पथ विक्रेताओं को पंजीकृत कर पर्याप्त मात्रा में ऋण आवेदन बैंकों में प्रेषित करनें के लिए शासन द्वारा शहरी कामगार पोर्टल को पुनः आरंभ किया गया है।निगमायुक्त श्री धाकरे नें पथ विक्रेताओं से अपील की है कि वे पथ विक्रेता के रूप में अपना पंजीकरण करवाये तथा ऋण आवेदन भरे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई होनें पर पात्र पथ विक्रेतागण नगर निगम की एन.यू.एल.एम शाखा से संपर्क कर सकते है।